Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
दुल्हा – घूंघट उठाते हुए
क्या मैं चेहरा देख लु.?
दुल्हन – हाँ लेकिन
देखकर डिलीट कर देना।
*******************************
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए 😁😁😁
*******************************
महिला टीचर – कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी।
.
कोई भी क्लास मिस मत करना।
.
.
पप्पू – लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम!
.
महिला टीचर – क्यों?
.
पप्पू – मेरी मम्मी इतनी दूर नहीं जाने देंगी…!!!😉😉😉
*******************************
एक औरत तेज चल रही ट्रेन मे
दौड लगाकर चढी तो सभी लोगों ने कहा :
.
कमाल की औरत है कमाल की औरत है..!
.
तो उस औरत ने कहा :
कमाल तो मेरा देवर है
मै तो जमाल की औरत हूँ ।।।😜😜😜😜😜😜😜
*******************************
किसी ने मेरी नींद लूटी
तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया…
नींद मिले तो आप रख लेना .
पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना..
6 तोले की है…
*******************************
गोविंदा की आधी ज़िन्दगी तो
क़ादर ख़ान की बिटिया से शादी करने में ही निकल गई।
लाखो लोग वायरस से मर गए एक ने भी भूत बनकर जिनपिंग का टेटुआ नही दबा पाया
मेरा तो भूतों के ऊपर से भरोसा ही उठ गया 😏😒
*******************************
कस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर,
एयरटेल में आपका स्वागत है,
बोलिये में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ
.
पप्पू : मेरे पड़ोस की पुस्पा का नॅबर दे दो ।
*******************************
संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे चि.
और सौ. का क्या मतलब होता है…?
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे…!!!
संता- इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
पत्नी उसे सौ सुनाएगी लेकिन पति चि नहीं करेगा…
एक बीड़ी पीने वाले का डाक्टर ने एक्स रे निकलवाया
*******************************
डाक्टर : अरे भाई साब आपके फेफड़े में तो छेद है
मरीज : अरे नहीं नहीं डाक्टर साब वो एक्स रे में बीड़ी थोड़ी टच हो गई थी 🙄😳😱