हंसी के ठहाके: हिंदी जोक्स: मजेदार चुकटकुले: हंसी-ठिठोली। तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
अर्ज किया है
बड़ी इतराती फिरती है वो
अपने हुसैन ए रुखसार पर
.
.
मायूसी बैठी है, जबसे देखि है
.
.
अपनी तस्वीर आधार कार्ड पर।
बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई।…. तीसरी लहर आ गई।
Santa-तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
Banta-बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे।
डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे
सिंपी-और अब??
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं।
Girl:-क्या करते हो?
Boy:-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूँ
Girl:-सोशल वर्कर हो?
Boy:-नहीं, फेसबुक पर girls की फोटो Like करता हूँ।
चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं
लगता है चाय नहीं पोलियो की ड्रोप पिला रहे हैं।
चिंटू लड़की से:-आपने पहचाना मुझे??
लड़की:-नहीं,आप कौन हो??
चिंटू:-मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।
Boy:-मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता मेरे घर वाले नहीं मान रहे हैं
Girl:-तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं??
Boy:-एक पत्नी और दो बच्चे
सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर पत्नी बोले
आ गया कमीना मेरे पति को बिगाड़ रखा है।
रिश्तेदार-बेटा आगे ज़िन्दगी में क्या करोगे
बेटा- कुछ भी करूँगा पर किसी के घर जाके उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूँगा।
चली जाएंगी परियां सरकारी मास्टरों के साथ
यूं ही मर जाएंगे आशिक SSC कि तैयारी करते करते।
यह भी पढ़े: बूझो तो जानें ! Top 10 मजेदार हिंदी पहेलियां। Majedar Paheliyan in Hindi with Answer-01