Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
1. लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है ?
हिंदी में बताओ। लड़का : नेत्र चाय नेत्र।
लड़की : अब, ये क्या है ?
लड़का : आई टी आई…!! लड़की कोमा में…!!
********************************************
2. लोग कहते है सहेली और
हवेली आसानी से नही बनती………!
हम कहते है बँदे मे दम होना चाहिए—
सहेली फोन पे और हवेली
लोन पे बन ही जाती है……..!
*************************************
3. तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ ,
पर तू तेल इतना लगाती
हो के फिसल जाता हूँ …
*************************************
4. एक लडकी थी..🙍 बहुत एटिट्यूड दिखाती थी ..
और कहती थी की .. मे तो
ऐसे लड़के से शादी करूँगी
जिसके पास औडी कार हो..🗼🚗🚗
आज वो बहुत दिनो बाद ..अपने
पति के साथ ..उसकी मोटर-साइकल की
टंकी मे फूंक मारती दिखी…🚲….
.🙎 कसम से मुझे तो रोना आ गया
*************************************
5. लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे
बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?
*************************************
6. लड़की: जानू, बताओ जब मैं हँसती हूँ
तो कैसी लगती हूँ? लड़का: ऐसे
लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो।
*************************************
7. लड़का: तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की: ओह जानू। लड़का: तुम तो
बिल्कुल परियों जैसी हो। लड़की: सच में?
लड़का: हाँ। लड़की: और
क्या कर रहे हो अभी? लड़का: मज़ाक।
*************************************
8. लड़का : एक ही कपडे पहन के
रोज घूमती हो अजीब नहीं लगता ?
लड़की : ये मेरी ऑफिस
यूनिफार्म है साले बेरोजगार …
*************************************
9. गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया
मोबाइल खरीद कर दिया। boyfriend:
अरे वाह, कौन सी कंपनी का??
गर्लफ्रेंड: लावारिस!!! boyfriend:
अरे अक्ल की अंधी वो
लावारिस नही LAVA IRIS है।
*************************************
10. सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी,
👇 👇 एक थी टॉपर जो % की थी रानी,
☺ ☺ फिर …..फिर क्या ???
हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी. 😂 😂 😂 😂 😂 😂
और पढ़े
Hindi Jokes: प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ…
Hindi Jokes: दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे…
Hindi jokes: शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते…
Hindi Jokes: शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई…
Hindi Jokes: एक बहु अपने ससुर से कहती है बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है…