हंसी के ठहाके: हिंदी जोक्स: मजेदार चुकटकुले: हंसी-ठिठोली। तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
बाप- बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी, लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती है, क्यों?
बेटी- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है।
मैंने पूछा- हे प्रभु आप मेरी सुनते क्यों नहीं?
प्रभु बोले- तेरी हरकतों की वजह से मैंने तुझे ब्लॉक कर रखा है।
मां बाप कुछ करने से रोकें तो वो बुरे हैं
और बाबु रोके तो वो केयर
वाह रे आशिकों
वो बोली मुझे रातों को नींद नहीं आती है क्या करूँ
अब उसे कैसे बताऊं कि मैं खुद पउआ पीकर सोता हूँ।
ऐसी वाणी बोलिये जम कर झगड़ा होये
लेकिन उससे न बोलिये जो आपसे तगड़ा होये।
एक पायजामा ही तो बचा था आदमियों के पास
उसे भी प्लाजो बोलकर महिलायें ले गई।
एक पायजामा ही तो बचा था आदमियों के पास
उसे भी प्लाजो बोलकर महिलायें ले गई।
प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिेये
आज भूरा अपनी पत्नी से लड़ रहा था
तो पत्नी बोली कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं।
यह भी पढ़े: बूझो तो जानें ! Top 10 मजेदार हिंदी पहेलियां। Majedar Paheliyan in Hindi with Answer-01