Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
तुम हँसते रहो, नाचते रहो
सदा खश रहो, खिलखिलाते रहो
.
.
.
.
मेरा क्या है …..!!!!!
.
.
.
.
लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे..!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
************************************************
लड़की : इस ड्रेस की क्या कीमत है ..?????
दुकानदार : बस 5 किश
लड़की : और उस ड्रेस की ..?????
दुकानदार : 10 किश
.
.
.
.
.
.
.
लड़की : दोनों पैक कर दो बिल दादी देंगी
***********************************************
शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना
राशिफल नहीं देखते
.
.
.
.
.
वह बीबी की राशि देखकर ही समझ जाते हैं
की आज उनका दिन कैसा गुजरेगा
***********************************************
मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे
उधार ना लें ………….
.
.
मेने दो साल पहले 20 हजार लिए थे
50 हजार दे चूका हूँ …………..अभी भी 25 बाकी हैं
.
.
.
.
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं
***********************************************
लड़कियां शादी के बाद गहने पहनती हैं ……
.
.
ताकि लोगों को पता चले
की वह शादीशुदा हैं ………!!!
.
.
.
आदमियों का क्या है ………थोबड़े से ही पता चल जाता है
***********************************************
पति : तुमने तो सुबह कहा था की रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है ..???????
.
.
पत्नी : ऑप्शन अभी भी दो हैं
पति : वो कैसे ..??????
.
.
.
.
पत्नी : खाना है तो खाओ ……..नहीं तो रहने दो
***********************************************
मरीज : डॉक्टर साहब मुझे बीमारी है
खाने के बाद भूख नहीं लगती
.
.
.
सोने के बाद नींद नहीं आती
.
.
.
काम करूँ तो थक जाता हूँ
.
.
.
डॉक्टर : सारी रात धुप में बैठो ठीक हो जाओगे…!!!!!!!!
***********************************************
लड़का लड़की देखने गया
.
.
.
.
.
उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा …………???????
भैया आप कितने भाई बहन हैं
.
.
.
.
.
लड़का : अभी तक तो तीन ही थे ……अब चार हो गए..!!!!!!!!!!!
***********************************************
त्नी में वो शक्ति है
.
.
.
.
.
जिसके घूरने मात्र से ही ….!!!!!!!!!!!!!
लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है
***********************************************
पति अपनी पत्नी को इंग्लिश सीखा रहा था ….
अगले दिन दोपहर में पत्नी Dinner ले लो जो ..!!!!
पति : यह Dinner नहीं लंच है जाहिल औरत .####
.
.
.
.
पत्नी : जाहिल तू, तेरा पूरा खानदान ………..
.
.
.
यह रात का ही बचा हुआ खाना है
ज्यादा दिमाग मत चला रोटी चर ले.!!!!!!!!!!!
और पढ़े
Love Shayari Hindi: झूठा लव और वफ़ा की कसमें, साथ देने का वादा, कितना झूठ…
Hindi Jokes: वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी ने दिया गजब का जवाब
Hindi Jokes: Funny Jokes: Laughter: … लड़की बोली पापा से, ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है!
Hindi Jokes: बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से सास बहु का झगड़ा शांत करवाया…