Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
1. भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा हो रही थी.
अध्यापक: बताओ गंगा कहां से निकलती हैं
और कहां जाकर मिलती है! गोलू:
सर गंगा स्कूल आने के बहाने..घर से निकलती है
और मंदिर के पीछे जाकर पपुड़ा से मिलती है !
गुरु जी आज भी कोमा मे है .. 😝 😜
***************************************
2. हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर
thanks नहीं कहते बल्कि कहते है :
ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी 😂😂
***************************************
3.बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है,
आप आते हुए ले आएंगे ससुर :
बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया
जाता बहू : जी ठीक है
मैं आगे से ध्यान रखूँगी…. अगली
बार ….. बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो
गई है , बज़ार से लेते आना 😂😂😂😆😆😆
***************************************
4. लड़की का फ़ोन आता है लड़के को लड़का : हाँ !
कितने का recharge करवाऊं ? लड़की
तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने
के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ? लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना
***************************************
5. girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो …
देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके
सारे गम चुरा लो …प्यार करो उसको
उसकी सहेली के सामने
इतना कि उसकी सहेली भी कहे…..
जानू मुझे भी पटा लो 😝😝😝😝😝😝
***************************************
6. मिका- हैलो! कहाँ हो?
प्रेमी – मोटीवेट कर रहा हूँ।
प्रेमिका- किसे? प्रेमी – किसे क्या मतलब?
तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से .. मोटी!
***************************************
7. मैं पागल तेरे पीछे.. तू पागल
किसी और के पीछे.. और वो
पागल किसी और के पीछे..
मतलब सारे पागल आगे पीछे.
***************************************
8. लड़की – क्यो रो रहे हो..??
😱 लड़का – मैने आज तक किसी
लड़की को kiss नहीँ किया..!! 😥😥😰
लड़की – रो मत…!! मुझे kiss कर ले..!!
😘 After kiss 😘😘😘😘😘 लड़की – अब
इतना हँस क्यो रहे हो..?? , 😆😂😄😄😄
लड़का -मैने ऐसे ही रो-रो के सारे मोहल्ले की
लड़कियोँ को kiss किया..!
***************************************
9. संजू अपने पिता से : पापा वो
शर्मा जी का बेटा बाप बन गया पिता :
तो ? संजू : अच्छा !!! बचपन से
जब भी वो first आया आपने कहा
उस जैसा बन। ……. तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से….
***************************************
10.सुबह एक महिला फल वाले से
अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये
बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि
वह “नाशपति ” मांग रही थी।😂😝😂
और पढ़े:
Hindi Jokes:
Hindi Jokes: प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ…
Hindi Jokes: दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे…
Hindi jokes: शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते…
Hindi Jokes: शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई…
Hindi Jokes: एक बहु अपने ससुर से कहती है बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है…