Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
जिंदगी में टेंशन मेरे पीछे ऐसी पड़ी है
जैसे मैं उसका पहला
प्यार हूँ
************************
किसी लड़की को शिद्दत से चाहो तो वो
पुरी दुनिया का भाव अकेले ही खाने लग जाती है
*****************************
प्राचीन लोग अच्छे थे बाण मारते थे..
आजकल तो…
ख़ैर छोड़ो और बताओ सब बढ़िया।
*****************************
उनसे प्यार करते करते दिल धतूरा हो गया
सड़क पर पड़े चार जूते और इश्क़ पूरा हो गया
*****************************
कुछ लड़कियों के बाल इतने घने होते हैं
की अगर ग़लती से कोई मक्खी उनके बालों में घुस जायें..
तो अगले ही दिन उस मक्खी की लाश बाहर निकलती हैं.
*****************************
आने वाली Generation माँ अपने बच्चों से बोलेगी :
तुझे पालने के लिए 10-10 घन्टे Offline रही हूँ,
तब जाकर बडा हुआ है तू
*****************************
किस मुँह से तुम्हे गुड मॉर्निंग कहूँ दोस्तों
मैं खुद सुबह मम्मी से दो थप्पड़ खाकर उठा हूँ
*****************************
cute होना कोई आसान नही
नज़र बहुत लगती है..
अब मुझे ही देख लो कल से बुखार है.
*****************************
सब लोग मेरी पोस्ट की थोड़ी थोड़ी तारीफ करो
मुझे शरमाए हुये बहुत दिन हो गये हैं
*****************************
ये लड़कियां नाक मुह तेंढा करके भी
इतनी सुन्दर सेल्फी ले लेती हैं..
हम कुछ भी कर ले पर हमारे फोटो में
चेहरे से भैरो बाबा की झलक ही आती है।
*****************************
टीचर तुम बड़े होकर क्या करोगे ?
छात्र शादी
टीचर नहीं, मेरा मतलब है क्या बनोगे ? छात्र दूल्हा बनूँगा
टीचर ओहो, कहने का मतलब, बड़े होकर क्या हासिल करोगे?
छात्र दुल्हन
टीचर अबे, मतलब बड़े होकर मम्मी पापा के लिए क्या करोगे?
छात्र बहु लाऊंगा
टीचर हरामखोर तुम्हारे पापा, तुमसे क्या चाहते है ?
छात्र पोता टीचर है भगवान, अबे जिंदगी का क्या मकसद है?
छात्रहम दो हमारे दो
*****************************
एक बाल्टी पानी और एक बोतल शराब रखी
गधा सारा पानी पी गया टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ? बच्चे जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!
*****************************
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था।
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया।
ये देख कर भालू आया और उसके कान में बोला.
भूख नही है, वरना सारी होशियारी इधर ही उतार देता।