Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
बुढ्डा एक लड़की से टकराया।
बुढ्डा- सॉरी!
लड़की- स्टुपिड !
तभी एक लड़का उस से टकराया!
लड़का- सॉरी!
लड़की- इट्स ओके!!
बुढ्डा- मेरी सॉरी की स्पैलिंग गलत थी क्या !!
*******************************
लड़काः चलते-चलते यूं ही रुक जाता हूं
मैं बैठे-बैठे यूं ही खो जाता हूं मैं क्या यही प्यार है ?
लड़की नहीं भईया ये तो कमजोरी है
तुम च्वनप्राश खाया करो
*******************************
बचपन में नाली में गेंद उठाकर बिना
हाथ धोये खाना खाने वाले लड़के भी
आजकल मॉल में हैंड वाश का
जी तोड़कर इस्तेमाल करते हैं
*******************************
लड़की : तू जहाँ-जहाँ चलेगा मेरा साया साथ होगा,
लड़का: मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है..
*******************************
एक लड़का लड़की को व्हाट्सएप पर लिखता है
यार, एक बात कहो में तुम से बहुत प्यार करता हूं।
लड़की अच्छा, सच्ची में, में भी करती हूं
लड़का सच्ची लड़की हां, पर तुमसे नहीं अपने बॉयफ्रेंड से
*******************************
लड़की घर में अकेली थी
उसने बॉयफ्रेंड को भी बुला लिया
लड़का – बहुत भूख लगी है मुझे कुछ दो ना
लड़की- ये लो प्लेट में चावल खा लो
लड़का-ये तुम्हारा कुत्ता मुझपे भौंक क्यों रहा है ?
लड़की- अरे ये अपनी प्लेट पहचान गया है
जल्दी से खा लो, नहीं तो काट लेगा
*******************************
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपए की जरूरत है…
ब्वायफ्रेंड कर दी न छोटी बात… पगली ये ले 10 रुपए.
अभी रिक्शा कर के घर जा और
पर्स ले आ…
गर्लफ्रेंड बेहोश…!!!
*******************************
लड़की-लड़के तो नालायक होते हैंहम लड़कियां पढ़ाकू होती हैं
लड़का-लड़के भी किसी से कम नहीं होते लड़की लड़कियां आगे हैं
लड़का- अच्छा एक सवाल का जवाब बता
लड़की- हाँ पूछो
लड़का- ऐसी क्या चीज़ हैजो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती है
लड़की-पता नहीं
लड़का-गरम मसाला देखा हम किसी से कम नहीं
*******************************
एक लड़का लड़की से कहता है
लड़का- तुम्हारी शर्ट फटी हुई है
लड़की- तुम्हें नहीं पता कुछ, ये आज कल का फैशन है
लड़का- हां ये सही है, तुम फाड़ों तो फैशन और हम फाड़
दें तो सीधा पुलिस स्टेशन
*******************************
पति पत्नी से
प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
पत्नी- तो क्या में आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो