Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
फेकू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था..
पप्पू उसके पास जाकर बोला: भाई,
अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है। तो धक्का लगाऊं क्या ?
******************************
लड़की: मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो
गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
पप्पू: अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि
अगर में फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे।
******************************
तलाक के केस में
कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि आधी सैलरी पत्नी को देनी पड़ेगी….
पतिः (खुशी-खुशी) तैयार हूं जजसाहब,
कम से कम आधी सैलरी तो मेरे पास रहेगी।
******************************
घर पर अकेली लड़की बॉयफ्रेंड को फोन करके कहती है.
लड़की- जानू, घर पर कोई नहीं है शाम को आ जाना
लड़की (रात को अचानक)- जल्दी से उठो पापा आ गए हैं
लड़का- अरे यार मरवा दिया आज लड़की- जल्दी खिड़की से नीचे कूदो लड़का
अरे लेकिन ये तो 13वीं मंजिल है लड़की- डार्लिंग ये कोई
शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है लड़का वहीं बेहोश…
******************************
लड़का यदि गुलाब से लड़की का चेहरा टच करता है तो
अलग-अलग भाषाओं में लड़कियां कुछ ऐसा जवाब देंगी।
| इंग्लिश में : डार्लिंग, यू आर सो नॉटी।
हिन्दी में मत करो जान :
पंजाबी में तुसी बड़े रोमांटिक हो जी। :
भोजपुरी : अखिया में भोंक देबे का रे!…
******************************
साली फोन पर जीजाजी
क्या कर रहे हो…?
जीजा: दही जमा रहा हूँ
साली : कब तक जमाओंगे
जीजा: अगर तुम मील
जाओ जमाना छोड़ देंगे
हम…।
******************************
व्यापारियों की जिंदगी उस मुकाम पर है की अगर
पहाड़ो की हसीन वादियों में भी जाकर जोर से पुकारे..
पेमेंट
तो वापस सुनाई देगा कल आना.. कल आना
******************************
लड़का- कहां हो?
लड़की – Gallery मैं बैठी हूं और तुम कहां
हो?
लड़का – मैं File Manager में बैठा हूं
******************************
लड़की- क्या कर रहे हो ?? लड़का- इज्जत की
डोर को उलझनों की जकड़ और कश्मकश से आजाद कर रहा हूं
लड़की- मतलब ??? लड़का- पजामें के नाड़ी में गांठ पड़ गई है खोल रहा था
लड़की- आगोश-ए-जिंदगी की बाहों में सिमट जा है
ऐ मोहल्ले के बाशिंदे लड़का मतलब ??? लड़की- मर जा गली के कुत्ते
******************************
Girl – अगर मैं तुम्हे Rose दूँ तो क्या तुम मुझसे शादी करोगे ?
Boy – पगली ! अगर तू रोज देगी तो शादी की क्या जरूरत ?
Girl कुत्ते गुलाब का फूल कहा