Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
1. टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂 😂 😂 😂
***************************************
2. दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर
दम तोड़ दे ऐसा ……😝😜😝😜😝😜
***************************************
3. बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप – बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया,
बहू घर आयी, फिर भी तुम अपनी
जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा : पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं…
यह जीन्स उसी की है… पिता जी बेहोश….
***************************************
4. सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ
***************************************
5.जली को आग कहते हैं…..
बुझी को राख कहते हैं….. जिसका
missed call देखते ही दारू
उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं
***************************************
6. पिता बच्चे के रूम में जाते है..
देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर
थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…
वो पास पहुंचते है ..उसके बालो पे
से हलक से हाथ घुमाते है…
हाथ की किताब बाजू में रखते है….
हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है
और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है ….
हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू
ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??
***************************************
7. एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पीटने के बाद,
अपने पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा ….. बेटा: कभी अफगानिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा. बेटा : तो फिर
यह आतंकवादी आइटम कहाँ से लाये ?? 😜😜😜😜😜
***************************************
8. अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो,
फिर ये अंगूठा क्यों?😯 पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर
Teacher को नहीं लगना चाहिए कि
तेरे बाप पढ़ा लिखा है…😅😅😅
***************************************
9. पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर 🍺 और एक आईसक्रीम लाओ 🍦,
बेटा – आईसक्रीम 🍦 क्यों पापा,
आप भी बियर 🍺 लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल 😁😁😁
***************************************
10. बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं?
पापा : जिनके नसीब में सुख न लिखा हो ना बेटा,
उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती 😁😁😁
और पढ़े:
Hindi Jokes: प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ…
Hindi Jokes: दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे…
Hindi jokes: शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते…
Hindi Jokes: शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई…
Hindi Jokes: एक बहु अपने ससुर से कहती है बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है…