Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
1. संता (नौकर से) – ज़रा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर 😆😎😎😜
****************************************
2. Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो
उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!😬😂
****************************************
3. Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था तो
सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜
****************************************
4. संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का
नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
****************************************
5. पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…?? टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!! 😀
****************************************
6. संता ( पेट्रॉल पंप पर ) : अरे भाई ,
जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो।
सेल्समैन : भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ?
संता : अरे यार, कहीं नहीं जाना हम
तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!
****************************************
7. खतरनाक जोक – पत्नी को एक थप्पड
मारने की सजा १००० रुपये
जज साहब ने सुनाई..तब संता ने जज को पुछा :-
“दुसरा एक थप्पड मार दु..??
जज गुस्से से :- क्यो..??संता :- क्योंकि
छुट्टा नहीं है मेरे पास २००० रुपये का नोट है।
****************************************
8. दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते
सुसु करते हैं!”संता ने वहां सुसु
किया और फिर हंस कर बोला:
‘इसे कहते हैं दिमाग.. सुसु मैंने
किया और नाम कुत्ते का आएगा.’
****************************************
9. संता के घर उसका विदेशी दोस्त आया और
दरवाजे पर नीबू मिर्ची लटके देख चकराया और पूछा:
ये क्या है?संता: ये एंटी वायरस है। मेड इन इंडिया !!
****************************************
10. संता सिंह अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया
और नर्स से बोला;अगर लडका हो तो कहना
कि टमाटर हुआ है..और अगर लडकी हो तो
कहना प्याज हुयी है..!इत्तेफाक से लडका लडकी
दोनों जुडवा हो जाते हैं…और
नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली…..
सर बधाई हो..
“सलाद” हुआ है..!!
और पढ़े
Hindi Jokes: प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ…
Hindi Jokes: दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे…
Hindi jokes: शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते…
Hindi Jokes: शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई…
Hindi Jokes: एक बहु अपने ससुर से कहती है बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है…