Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
लॉक डाउन स्पेशल
लड़ाई देखे बहुत दिन हो गए थे तो,
पास वाले अंकल की कार पर जमी धूल पे बाजू वाली आंटी का नाम लिख दिया….
दोनों घरों से आतिशबाजी देखने को मिली
पूरा दिन आराम से निकल गया..!!😉😉😉😂😂😂
*****************************************
पति चुपके से पर्दे से हाथ पोंछ रहा था,
वाइफ ने देख लिया..
तो पति ने समझदारी दिखाते हुए खुद ही
अपने आप को 2 बेलन मार लिए….😂😂😂
*****************************************
पूनम अपनी सहेली मीना से : क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
मीना : हां, 5 हजार रुपये की है।
पूनम : अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
मीना : हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
पूनम : क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
मीना : नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।😉😉😉😂😂😂
*****************************************
हाथ उसी का पकडो़ जो आपका
हाथ कभी ना छोडे़ जैसे कि ….
बिजली का तार ….🤣🤣😝🤣
*****************************************
वोट डालने की उम्र 18 वर्ष और शादी
करने की 21
यानि आप देश सम्हाल सकते हो,
बीबी नही ……..🤣🤣🤣
*****************************************
अगर girl friend नाराज हो तो ….
उसकी Adhaar card वाली फोटो को
Nice pic बोल देना चाहिए ….🤣🤭🤣
*****************************************
कुछ लड़कियों के बॉयफ्रेंड देखकर पूछने
को मन करता है कि
बहन ऐसी भी क्या मजबूरी थी ……🤣🤣
*****************************************
Boss-मैंने तुम्हें फोन किया तुम्हारी पत्नी ने कहा कि तुम खाना बना रहे हो
तुमने वापस फोन क्यों नहीं किया❓
employee- सर !!! किया था आप की
पत्नी ने बताया आप बर्तन धो रहे हो ।
😂😂🤣🤣😝😝😝
*****************************************
लड़का – पापा वो सामने वाले वर्मा जी की लड़की
आपको बहुत पसंद करती है ।
पिता- 😍 अच्छा क्या कहती है ।
लड़का- वो आपकी बहु बनना चाहती है।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*****************************************
बाबाजी का धमाकेदार ज्ञान
.
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए…
.
ऐसा ना हो कि…
.
आप पीछे रह जाएं…
.
और पेट आगे निकल जाए…!😉😉😉😂😂😂