Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना,
संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये,
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..संता- ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूंगा ! बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया सिर !!
***********************************************
संता- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये?
बंता- चांद जैसी। संता- चांद जैसी,
मतलब? बंता- जो रात को आये
और सुबह होते ही चली जाये।
****************************************
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा,
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए संता: ठीक है,
तो चलिए, इतना सुनते ही डॉक्टर ने
अपनी बाइक निकाली और संता के
साथ उसके घर जा पहुंचा।
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था
और तू 300 में ले आया!!!
****************************************
. संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
****************************************
संता जूस का ग्लास सामने रखकर उदास बैठा था।
बंता: यार तू उदास क्यों है?
संता: यार आज का दिन ही बुरा है,
सुबह-सुबह बीवी से झगड़ा हो गया,
रास्ते में कार खराब हो गई तो ऑफिस लेट पहुंचा
तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के
लिए जूस में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया.
अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूं…!!
****************************************
संता की मज़ाकिया बीवी संता :- मेरी बीवी इतना
मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ? संता :- कल मैंने उसकी
आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन?
तो वो बोली “दूध वाला।”
****************************************
संता बंता के घर गया। बंता के घर जाकर
संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला :- तुम्हारी और भाभी जी
की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला :
-कहाँ हैं यार..आज तक ना तो तेरी भाभी को
कोई रावण लेके गया, और ना ही आज
तक ये खुद धरती में समायी।
****************************************
संता :- यार ये नया फ़ोन किसका है,
बड़ा मस्त लग रहा हैं। बंता :- मेरा नहीं हैं,
यार। संता :- फिर किसका हैं।
बंता :- गर्लफ्रेंड का उठाया हैं। संता :
क्यों ? बंता :- यार वो रोज कहती थी,
आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते।
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।
****************************************
वीरू – आजकल अक्सर लोग दो-दो शादियां क्यों करते हैं।
जय – आदमी अगर एक बाल्टी उठाये तो बहुत मुश्किल होती है,
दो बाल्टीयों एक साथ उठाये तो
संतुलन ठीक से बना रहता है, बस इसीलिये…।