Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
भिखारी : – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा.. 🙂
लड़की : – मैं बाबा नहीं बेटी हूं.. 😏
भिखारी : – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी.. 🙂
लड़की : – अरे मेरा नाम पूजा है.. 🤨
भिखारी : – भगवान के नाम पे कुछ दे दे पूजा बेटी.. 🙃
लड़की : – मेरा पूरा नाम है पूजा शर्मा.. 😌
भिखारी : – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी पूजा शर्मा.. 😏
लड़की : – घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं.. 🥰
भिखारी : – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी पूजा शर्मा.. 😏
लड़की : – हम्म ये हुई ना बात, माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है.. 🤗
भिखारी बेहोश.. 🥴😵💫
*************************************************
इरशाद किया है..
उसके दिल का गैस कनेक्शन ही ऑफ था ग़ालिब,, 🙂
ग़ौर फरमाइएगा..
उसके दिल का गैस कनेक्शन ही ऑफ था ग़ालिब,, 🙂
हम ही नादान थे जो दनादन लाइटर मारते रहे.. 😜😝🤪
तीखी भी मीठी भीकड़वी भी हो तुम
पगली लड़की हो या हल्दीराम की नमकीन हो तुम_!! 😂😍
*************************************************
स्कूल में यदि टीचर ने ने बहस के बाद बोला हो की
बाहर निकल जाओ मेरी क्लास से.. 😠
तो इसका मतलब साफ़ है कि बहस वाली जंग तुमने जीती है… 😝😜🤪
*************************************************
कल एक फ़ोन आया..
लड़की ने कहा : – कविता बोल रही हूं.. 😊
मैंने कहा : – पूरी आती हो तो ही बोलना..!! 😝
उसने ना जाने क्यों ग़ुस्से में नोनसेंस कहा और फ़ोन काट दिया.. 🤔
*************************************************
एक दिन ग़ालिब स्कूटर से जा रहे थे।
सामने से एक बच्चा आ गया
तब ग़ालिब ने फरमाया। आंखों में जल रहे है
उनकी यादों के दीप, हट जा छोटु पीप पीप पीप… 😂😂😂
*************************************************
भारत की सबसे लोकप्रिय खाना क्या है?
जवाब – खाओ मेरी कसम 😂😂😂
*************************************************
मोबाइल कंपनियों ने मिलकर
28 दिन का महीना बनाकर …
साल 13 महीने कर दिये,
एक भारत रत्न इन्हें भी मिलना चाहिए 😂😂😂
*************************************************
जो कहते हैं हमारे दिल में तुम्हारे अलावा
किसी और कि जगह नहीं…
अक्सर उन्हीं के दिल मे कुम्भ का
मेला लगा रहता है…!! 😂😂😂
*************************************************
मां : – बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है..?
बेटा : – खिड़की से।
मां : – वो कैसे..?
बेटा : – कल पापा मौसी से कह रहे थे
जान खिड़की से निकल जाओ..!! 😂😂😂