Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
**********************************************************
लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ..!!!
**********************************************************
लड़का – जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की – मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
लड़का(गुस्से में) – ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे..
**********************************************************
इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह
स्टुडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
**********************************************************
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा…
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …
पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ
पंडित बेहोश
**********************************************************
ग्राहक – वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं |
मैनेजर ( खुश होकर ) – धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ |
ग्राहक – ऐसा आभास जब हुआ ! किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी |
**********************************************************
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे।
तभी एक चिल्लायाः अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है!
तभी गाङी दिवार मे घुस गई!
.
अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ
पहला दोस्तः कमीने मे चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है दिवार है
फिर तुने सुना क्यो नही!!
.
दुसरा दोस्तः साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था
**********************************************************
सास – कितनी बार कहा है,
बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो
आधुनिक बहु – पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है…
सास – तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगानी है,
माथे पर लगा चुड़ैल माथे पर..
**********************************************************
टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?
बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर
सकता है…”
**********************************************************
बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में
और पढ़े:
Hindi Jokes: बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से सास बहु का झगड़ा शांत करवाया…
Hindi Jokes: वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी ने दिया गजब का जवाब
Love Shayari Hindi: झूठा लव और वफ़ा की कसमें, साथ देने का वादा, कितना झूठ…