Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
एक नव विवाहित पति पत्नी का जोड़ा
बर्तन की दुकान पर झगड़ रहे थे ।
पत्नी– ये वाला स्टील का गिलास लो।
पति– नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास
लेंगे !
दुकानदार– साहब जी, महिला दिवस
भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जी जो
कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए
ना..!!!
पति -“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी
है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा
हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे कैसे माँजूगा बताओ???”
😲😲😃😄😜😎
********************************
शादी की 7वीं सालगिरह पर पन्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती
है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूँगा भाई, भगा के क्यों ले
जा रहे हो,
आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…
पत्नी बेहोश….!
😲😲😃😄😜😎
********************************
एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था…
कि अचानक से आसमान में बिजली
चमकी
बादल गरजे और
जोर की तूफानी बारिश शुरू हो गयी !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखकर बोला…
लगता हैं साली, पहुँच गयी ऊपर….!
😲😲😃😄😜😎
********************************
पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने वाली चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति परमेश्वर,
आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!
पति बेहोश…..!
😲😲😃😄😜😎
********************************
पति – तुम्हें जीवन में क्या चाहिए
पत्नी – पैसे।
पति – पैसों को साइड में रख दो
और फिर बताओ तुम्हें जीवन में
क्या चाहिए?
पत्नी – साइड में रखे हुए
पैसे……!
😲😲😃😄😜😎
********************************
पति – तुम अब सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी – क्यों? नहीं तो !
पति – थू कितनी गन्दी सब्जी बनाई है।
पत्नी – चुपचाप खा लो
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर
9 लोगों ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया
“वाओ यम्मी”
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता।
पति बेहोश…..!
😲😲😃😄😜😎
********************************
पति – दिन भर सोती रहती हो।
कोई काम धंदा नहीं है क्या?
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं।
पति – चाय बना दो जल्दी से।
पत्नी – खुद बना लो !
पति – देखो ! मेरे सर में तेज दर्द है।
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है।
पति – ठीक है इधर आओ,
तुम मेरा सर दबा दो,
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ।
😲😲😃😄😜😎
********************************
वकील – आपके पति मरे कैसे?
पत्नी – जहर खा कर।
वकील – फिर इनके शरीर पर चोट के निशान कैसे?
पत्नी – खाने से मना कर रहे थे।
वकील बेहोश….!
😲😲😃😄😜😎
********************************
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर
कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा…
पत्नी को खामोश देख कर
पति ने पूछा : डॉक्टर साहब,
ये जादुई चीज कितने की आती है?
😲😲😃😄😜😎
********************************
एक बार पति और पत्नी में
जमकर लड़ाई हुयी।
गुस्से में आकर पत्नी अपने पति से बोली
अब हद हो गई यार।
मैं जा रही हु अपनी मां के घर
और वापिस कभी नहीं आऊंगी।
पति बोला – अच्छा ! जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी तुम्हारे पापा से लड़कर
अपने मायके चली गई है। 😂😂😂😂
😲😲😃😄😜😎
********************************
पत्नी – अगर तुम मुझे दोबारा से प्रपोज करोगे
तो कौन से गाने पर करोगे?
पति – इतनी शक्ति हमे देना दाता.. 😂😂😂😂
पत्नी – बेहोश !
😲😲😃😄😜😎
********************************
पति – “अरी सुनती हो… भाग्यवान !
यह जो तुमने सब्जी बनाई है
इसे क्या कहते है??”
पत्नी – “क्यों किस लिए पूछ रहे हो?”
पति – अरे भाई मुझसे भी तो स्वर्ग में
पूछा जायेगा, आखिर क्या खाकर मरे थे? 😂😂😂😂
😲😲😃😄😜😎