Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया…..
लड़की- धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना थोड़ी देर
बाद लड़के का कमेंट आया.. लड़का- कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था.
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझकर पीट दिया
*******************************
लड़की : सो गया मेरा शोना ?
लड़का : हाँ.
लड़की : तो फिर reply कैसे किया मेरे शोने ने ?
लड़का : मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ..
बहूरानी सो जाओ अब Exam है कल
तेरे शोने का अगर फेल हो गया ना तेरा शोना
तो मैं इतना मारूंगा तेरे सोना की कि सोने लायक नहीं रहेगा
*******************************
एक जमाना था जब मोबाईल गिरता था
तो मोबाईल की बेटरी बाहर आ जाती थी!
और आज….
मोबाईल हाथ से छूटते ही कलेजा,
फेफड़े, लिवर, किडनी सब
एकसाथ बाहर आ जाते हैं!
*******************************
मैडम ने बच्चों से पूछा….
मैडम – गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी भारत की नदियां हैं
तो पाकिस्तान की नदियों के नाम बताओ
पप्पू ने हाथ उठाया….
मैडम- शाबाश! जल्दी बताओ पप्पू ने रुखसाना,
*******************************
संजू भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पप्पू- लड़की का मोबाइल रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – वो कैसे?
पप्पू- अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला.
*******************************
लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,
लड़की बोली तुम कब तक मेरे साथ रहोगे?
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया और बोला जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…
ये देखकर समंदर खुद बोल उठा
सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी
*******************************
लड़की – कौन हो तुम ?
लड़का
हसरत तुम्हारी…
लड़की करते हो क्या तुम ?
लड़का
– पूजा तुम्हारी..
लड़की
– क्या चाहते हो ?
लड़का
– मोहब्बत तुम्हारी..
लड़की
– पछताओंगे तुम..
लड़का
किस्मत हमारी.
लड़की
– मैरिड हूँ मैं
लड़का – अरे ओ मनहुस नारी, पहले ही बक देती ये बात सारी…
खामखा वेस्ट कर दी हमारी…
सीखते कहा से हो ?
रिजवाना, फरजाना और हसीना मैडम अब तक कोमा में है!
*******************************
एक लडकी को देखा तो ऐसा
लगा
दूसरी लडकी को देखा तो वैसा
लगा
पर जब दोनो ने थप्पड़ मारा तो एक जैसा लगा
*******************************
लड़की (एटीट्यूड में)
तू क्या जाने मेरे हुस्न के चर्चे,
मेरी तो हर एक साँस पे,
कॉलेज के लड़के मरते है…
लडका: हाँ, मैं समझ गया…
तो तुम कोई अच्छा सा
टूथपेस्ट इस्तेमाल क्यों नहीं करती.
*******************************
सड़क पर एक लड़की चक्कर खा कर गिर पड़ी
एक ताऊ चिल्ला कर बोला
कोई निम्बू सोडा लाओ रे
एक लड़का भाग कर बीस रुपये खर्च कर नींबू सोडा ले आया
और उसके आते ही ताऊ ने नींबू सोडा लेकर खुद पी गया
और बोला मुझसे ऐसे हादसे देखे नही