Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
दो महिलायतें बातें कर रही थी
.
.
.
आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है
इसलिए बाहर खान बंद ……….
.
.
.
पैक करवाकर घर लाती हूँ फिर खाती हूँ
********************************************
टीचर : इंसान वो है
जो हमेशा दूसरों की मदद करे
.
.
.
.
स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो
********************************************
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था
भाई कुछ अलग कर
.
.
.
.
.
.
.
मेने उसकी गिर्ल्फ्रैंड को उससे अलग करवा दिया
अब साला बन्दूक लेकर मुझे ढून्ढ रहा है
********************************************
प्यार कभी भी हो सकता है
.
.
.
.
.
.
.
.
क्योंकि बुद्धि ब्रष्ट होने की कोई उम्र नहीं होती
…………………………………………………..
अगर ….!!!!
अचानक कोई दोस्त ?????
कई सालों बाद फ़ोन करे और मिलने के लिए बुलाये
तो समझ लेना की वह
.
.
.
.
.
.
LIC एजेंट बन गया है
********************************************
पत्नी : जानू क्या में तुम्हारे सपनों में आती हूँ ..??????
पति : नहीं …….
.
.
पत्नी : क्यों ..??????
.
.
.
.
.
पति : क्योंकि में हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूँ
********************************************
पत्नी ने रोते हुए पति को उठाया
.
.
.
.परन्तु!!!
.
.
.
.
इस वाक्य में रो कौन रहा है ..???????
********************************************
नींद के पीछे मत भागो ….!!!!
.
.
पढ़ाई के पीछे भागो
.
.
नींद का क्या है उसे तो फिर
आना ही होगा
********************************************
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया ……….
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये की इस किताब का नाम था …??????
.
.
.
.
.
.30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने
********************************************
कौन कम्बख्त कहता है की लड़के सोचते नहीं हैं ..???
.
.
एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे …!!!!
.
.
शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक
सब सोच लेते हैं……….!!!!!!!!!!!!!!!!!
और पढ़े
Love Shayari Hindi: झूठा लव और वफ़ा की कसमें, साथ देने का वादा, कितना झूठ…
Hindi Jokes: वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी ने दिया गजब का जवाब
Hindi Jokes: Funny Jokes: Laughter: … लड़की बोली पापा से, ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है!
Hindi Jokes: बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से सास बहु का झगड़ा शांत करवाया…