Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
नेपाली नौकर : ओ साब जी मोटर खराब हो गयी अब क्या करूँ ..?????
साहब : इस मोटर को भी सुबह-सुबह ही खराब होना था ..!!!!
नौकर : क्या करूँ साब जी फेंक दूँ इसको क्या ..????????
साहब : पागल है क्या ……..
करवाता हूँ शाम तक ठीक
.
.
.
.
.
नौकर : तो ठीक है साब जी
आज आलू में मोटर की जगह ………गोभी डाल देता हूँ .!!!!!
साहब : दे चप्पल …………..दे चप्पल ……….दे चप्पल ……..
*********************************************************
उसने मुझसे पूछा …
चाहोगे मुझे कब तक ..??????????
.
.
.
.
.
मेने भी कह दिया…!!!!!!!!!
.
.
मेरी पत्नी को पता ना चले ………….तब तक
*********************************************************
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा
.
.
.
.
आप कितने घंटे बस में रहते हो …???
कंडक्टर : 24 घंटे
आदमी हैरान ….वो कैसे ..?????
.
.
.
.
कंडक्टर : 8 घंटे सिटी बस में और बाकी के 16 घंटे बीबी के बस में
*********************************************************
पत्नी : पूजा किया कीजिये
पति : क्यों …????
.
.
पत्नी : बालाएं टल जाती हैं ..!!!!!!
.
.
पति : तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी
.
.
.
.
.
.तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड गयी
*******************************************************
पति : आज खाना सासु माँ ने बनाया है क्या ..??????
पत्नी : वाह कैसे पहचाना …!!!!!!!!!!
.
.
.
.
पति : जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे …
आज सफ़ेद निकला है…..!!!!!!!!
*******************************************************
एक बहु अपने ससुर से कहती है
बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है आते समय बाजार से लेते आना
.
.
ससुर : हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं लेती, इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
बहु : ठीक है आगे से ध्यान राखहूँगी …!!!!!!!!!!!!
.
.
.
अगली बार बहु ने कुछ ऐसा कहा की ससुर के होश उड़ गए ..!!!!!!!!!!
.
.
.
बहु : बाबू जी माँ जी ख़तम हो गयी हैं आते समय
बाजार से लेते आना ……..
.
.
.
.
ससुर : बेहोश
*******************************************************
पप्पू ने एक राह चलती लड़की से कहा …….
आपने पहचाना मुझे ..!!!!!!
लड़की : नहीं ..!!!! आप कौन हैं ??????
.
.
.
.
.
पप्पू : में वही हूँ …!! जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था…….
*******************************************************
पत्नी : क्या तुम कल
पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे
पति : क्या करूँ। ……. तुम तो जानती ही हो। …..
.
.
.
.
.
आज कल परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती ही कहा हैं
पत्नी : क्या तुम कल
पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे
पति : क्या करूँ। ……. तुम तो जानती ही हो। …..
.
.
.
.
.
आज कल परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती ही कहा हैं
*******************************************************
त्नी मायके से बापिस आयी……
तो उसका पति जोर-जोर से हंसने लग पड़ा। …..!!!!!!
.
.
.
.
पत्नी : ऐसे क्यों हंस रहे हो…?????
.
.
.
.
.
.
पति : बजुर्गों ने कहा है जब भी मुसीबत को देखो उसका सामना हँसते हुए करो
*******************************************************
लड़की : पापा मुझे एक लड़का तंग करता है
पिता : क्या सजा दूँ उसे …..?????
.
.
.
.
लड़की : मेरी शादी उससे करवा दो……….
.
.
.
.
.
पिता : वाह…. बेटी। …. वाह….. सजा देने में
बिलकुल अपनी माँ पर गयी है
और पढ़े
Love Shayari Hindi: झूठा लव और वफ़ा की कसमें, साथ देने का वादा, कितना झूठ…
Hindi Jokes: वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी ने दिया गजब का जवाब
Hindi Jokes: Funny Jokes: Laughter: … लड़की बोली पापा से, ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है!
Hindi Jokes: बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से सास बहु का झगड़ा शांत करवाया…