Happy Birthday Vikas Mishra…
भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर विकास मिश्रा का आज जन्मदिन (Vikas Mishra Birthday) हैं। वह 30 वर्ष के हो चुके हैं और आज जीवन के 31वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। 27 दिसंबर 1992 को जन्मे विकास मिश्रा (Vikas Mishra) इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के सदस्य रह चुके हैं। वह साल 2012 में हुए आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे। अधिकतर लोग उन्हें आज भी नहीं पहचानते क्योंकि वह क्रिकेट की दुनिया में बड़ा चेहरा बनने में चूक गए। जीवन में उनको अवसर तो कई मिले लेकिन संभवतया किस्मत ने साथ नहीं दिया।
जुलाई 2018 में उन्हें 2018-19 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ग्रीन के लिए टीम में चयनित किया गया था। वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, जिसमें सात मैचों में 33 विकेट चटकाने में वह सफल रहे। इसके बाबजूद वह भारत की इंटरनेशनल टीम चयन समिति की नजरों में नहीं आ सके। वह 2011से 2012 तक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2013 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य रहे।
दिसंबर 2009 में अपने क्रिकेट करियर की शरूआत करने वाले विकास मिश्रा (Vikas Mishra) बदकिस्मत रहे। उन्हें आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का लगातार तीन साल हिस्सा बनने के बाबजूद कोई भी मुकाबला खेलने का अवसर नहीं मिला। विकास दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज (Left-Arm Leg Spin Bowler) है। दाएं हाथे के बल्लेबाज विकास मिश्रा निचले क्रम में अपनी टीम को बल्लेबाजी में भी मजबूत करते हैं।
विकास मिश्रा का घरेलू क्रिकेट करियर
(Vikas Mishra Domestic Career)
विकास मिश्रा के 49 फर्स्ट क्लास मैचों की 84 पारियों में 175 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 28.1 और इकोनॉमी रेट 2.64 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 116 रन पर 7 विकेट है। लिस्ट-ए करियर (List A Career) में विकास के नाम 9 मैचों में कुल 10 विकेट दर्ज हैं। वही टी-20 के 2 मैचों में उनके नाम सिर्फ 1 विकेट दर्ज हैं। उनकी बदकिस्मती ही रही कि उनके अच्छी प्रतिभा को ठीक से संवारने वाला कोई नहीं मिला।