Happy Birthday Nitish Rana…
भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जीवन के 30वें वर्ष में प्रवेश कर रहे नितीश राणा (Nitish Rana) बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाज हैं। 27 दिसंबर 1993 को देश की राजधानी दिल्ली में जन्मे नितीश राणा पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी कराने में भी दक्ष हैं। वह साल 2011 से ही दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते रहे हैं। नवंबर 2018 में गौतम गंभीर द्वारा दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद नितीश राणा को टीम की कमान दी गई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए श्री लंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया।
इसी बीच साल 2015 में उन्हें आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने का मौका मिला। आईपीएल में नितीश राणा (Nitish Rana) ने मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया। वह तीन सीजन तक (2015 से 2017 तक ) मुंबई के लिए लगातार मैच खेले। लेकिन 2017 के बाद मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। जिसके बाद से लेकर अब तक वह केकेआर (KKR) के लिए खेल रहे हैं। वह आईपीएल में एक मंझे हुए क्रिकेटर के रूप में स्थापित हो चुके हैं। उनका स्कोरकार्ड भी काफी मजबूत हो चुका हैं। एक नजर उनके IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर…
नितीश राणा का इंटरनेशनल करियर
(Nitish Rana International Career)
नितीश राणा (Nitish Rana) ने 23 जुलाई 2021 को श्री लंका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेला था। जिसके बाद से लेकर आज तक वह सिर्फ एक ही मैच खेल सके हैं। जिसमें उन्होंने 7.0 की औसत और 50.0 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 7 रन बनाये। वही, गेंदबाजी में भी उन्हें 3 ओवर खेलने का अवसर मिला। जिसमें में भी वह विकेट लेने में सफल नहीं हो सके। इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों पर 10 रन खर्च किये।
बात करें, नितीश के टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू की तो बता दे उन्होंने 28 जुलाई 2021 को श्री लंका के खिलाफ ही पहला मैच खेला। वह सिर्फ 2 मैच ही भारत के लिए खेल सके। इस दौरान उनके बल्ले से 7.5 की औसत और 55.5 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 15 रन ही निकले।
नितीश राणा का आईपीएल करियर
(Nitish Rana IPL Career)
29 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल में डेब्यू के बाद से ही अपनी जगह मजबूत रखी हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 91 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 28.3 की औसत और 134.2 की स्ट्राइक रेट से कुल 2181 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 190 चौके और 111 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।
आईपीएल में नितीश के स्कोरबोर्ड में 15 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। लेकिन वह अभी भी आईपीएल में एक शतक के लिए इंतजार कर रहे हैं। उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन का रहा है। गेंदबाजी में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन पर 2 विकेट हैं।
यह भी पढ़े:
Happy Birthday Manvinder Bisla- जन्मदिन की बधाई हो मनविंदर बिस्ला। 27 दिसंबर