Happy Birthday Manvinder Bisla…
मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) गुमनामी के अंधेरे में खो गए एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर है। जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरूआती कुछ सीजन में देखा गया था।लेकिन अब वह गुमनामी की जिंदगी में जी रहे हैं। 27 दिसंबर 1984 को 37 वर्ष पूरे कर रहे मनविंदर बिस्ला एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन ना आईपीएल में अधिक अवसर मिले और ना ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में कभी चयनित किया गया। ऐसे में मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) जैसी प्रतिभा आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। आज 27 दिसंबर 2022 को वह जीवन के 38वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
मनविंदर बिस्ला की पत्नी
(Manvinder Bisla Wife)
उन्होंने 11 मार्च 2007 को अर्पिता नाम की लड़की से शादी की।
मनविंदर बिस्ला की आईपीएल टीमें
(Manvinder Bisla IPL Teams)
37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला आईपीएल (IPL) में डेक्कन चार्जस (2009), किंग्स इलेवन पंजाब (2010), कोलकाता नाइट राइडर्स (2011 से 2014) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2015) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2015 में RCB के लिए ही खेला था।
अधिक पढ़ने के लिए 👉Click करें। Manvinder Bisla Biography…on Kalamkunj.com