Happy Birthday BCCI Umpire Sadashiv Iyer…
सदाशिव अय्यर (Sadashiv Iyer) भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी हैं। कुछ चुनिंदा लोग ही होंगे, जो उनके नाम से परिचित होंगे। सदाशिव अय्यर आज 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 29 दिसंबर 1972 को नागपुर में जन्मे सदाशिव अय्यर 50 वर्ष के हो चुके है और अपने जीवन के 51वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। सदाशिव अय्यर भारत के उन बदकिस्मत क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें इंटरनेशनल खेलने का अवसर नहीं मिला। वह वर्तमान में अंपायर की भूमिका में क्रिकेट मैदान पर दिखाई देते हैं। वह भारत के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके है और अब इंटरनेशनल और आईपीएल जैसी लीगों में अंपायरिंग करते हैं।
वह 2015-16 में हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में भी अंपायरिंग करते नजर आ चुके है। इसके अलावा उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के भी कई मैचों में अंपायरिंग करते देखा गया हैं। सदाशिव अय्यर (Sadashiv Iyer) को आईपीएल के पिछले सीजन (2022) के कुल 4 मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिला था। वह आईसीसी (ICC) के अंपायर पैनल का हिस्सा थे, जिसे 2022 आईपीएल सीजन के लिए आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया गया था।
इंटरनेट पर सदाशिव अय्यर (Sadashiv Iyer) के बारे में इससे अधिक जानकारी उपलबध नहीं हैं। लेकिन गूगल पर उनका विकिपीडिया अकाउंट आपको आसानी से मिल जाएगा। उनके बहुत अधिक फोटोग्राफ भी इंटरनेट पर मौजूद नहीं हैं। लेकिन कुछ ऐसे फोटोग्राफ्स हैं, जिनमें वह आईपीएल के दौरान कुछ मौजूदा भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके कुछ फोटोज भी है, जो देखने में काफी पहले अपलोड किये लगते है। Click on Sadashiv Iyer Linkedin Account.