Gujarat Assembly Election 2022
इंटरनेट डेस्क। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीते सोमवार को अहमदाबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक के घर रात्रि भोजन किया। केजरीवाल ऑटो-रिक्शा चालक के निमंत्रण पर ही वहां पहुंचे थे। उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि हजारों की संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए भीड़ के रूप में उमड़ पड़े। ऐसी स्तिथि में अहमदाबाद पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी भी ऑटो रिक्शा-चालक दंताणी के साथ भोज पर पहुंचे।
केजरीवाल का ऑटो रिक्शा-चालक के घर रात्रि भोज का कार्यक्रम हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। दरअसल, केजरीवाल की उनके होटल के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ प्रोटोकॉल को लेकर गरमागरम बहस हुई। इस पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी कई माध्यमों से वायरल हो रहा हैं। खुद आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस बहस का वीडियो अपलोड किया गया है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
भाजपा ने बताया केजरीवाल का ड्रामा
गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पूरे घटनाक्रम को केजरीवाल का ड्रामा करार दिया हैं। भाजपा ने कटाक्ष करते हुए केजरीवाल को “कलाकार” कह डाला। दरअसल, केजरीवाल ऑटो रिक्शा चालक के ऑटो में बैठकर ही उसके घर रात्रि भोज के लिए जा रहे थे और साथ में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को नहीं ले जाना चाहते थे। जिस वजह से उनकी पुलिसकर्मियों के साथ बहस हुई। इसी बहस पर ही भाजपा ने केजरीवाल को कलाकार बताया।
केजरीवाल के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर हुई गरमागरम बहस के बाद एक पुलिस अधिकारी ऑटो-रिक्शा चालक के पास बैठ गया। वही पुलिस ने दो कारों के साथ ऑटो-रिक्शा को घाटलोदिया तक एस्कॉर्ट भी किया। इसके बाद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने ऑटो रिक्शा चालक दंताणी के घर में फर्श पर बैठकर सादगी के साथ खाना खाया।
अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी बड़े प्यार से अपने घर खाने पर लेकर गए, पूरे परिवार से मिलवाया, स्वादिष्ट खाने के साथ बहुत आदर-सत्कार दिया। इस अपार स्नेह के लिए विक्रमभाई और गुजरात के सभी ऑटो चालक भाइयों का ह्रदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/SiFCZOizaW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2022
खाना खाने के बाद अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
“अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी बड़े प्यार से अपने घर खाने पर लेकर गए, पूरे परिवार से मिलवाया, स्वादिष्ट खाने के साथ बहुत आदर-सत्कार दिया। इस अपार स्नेह के लिए विक्रमभाई और गुजरात के सभी ऑटो चालक भाइयों का ह्रदय से धन्यवाद।”
जानिये कैसे हुई घटनाक्रम की शुरुआत
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में दमखम भरने के लिए केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दोपहर के समय अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रमभाई दंताणी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने खुद को केजरीवाल का प्रशंसक बताते हुए उन्हें रात्रिभोज के लिए घर पर आमंत्रित किया।
ऑटो चालक ने केजरीवाल से कहा…
“मैं आपका प्रशंसक हूं। मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था, जिसमें आप पंजाब में एक ऑटो चालक के घर खाना खाने गए थे। तो क्या आर मेरे घर रात के खाने के लिए आओगे?”
केजरीवाल ने ऑटो-रिक्शा चालक विक्रमभाई दंताणी के आग्रह को एक झटके में स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा पंजाब और गुजरात के ऑटोवाले मुझसे प्यार करते हैं। तो क्या मुझे आज शाम आठ बजे उनके घर जाना चाहिए?
केजरीवाल ने दंताणी से उन्हें अपने होटल से लेने और अपने ऑटो-रिक्शा में अपने घर ले जाने का आग्रह किया तो दंताणी ने हामी भर दी। इसके बाद देर शाम दंताणी दिल्ली के सीएम को लेने सिंधु भवन रोड स्थित फाइव स्टार होटल पहुंचे। गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी भी दिल्ली के सीएम के साथ दंताणी के ऑटो-रिक्शा में बैठ गए।