Gujarat Assembly Election 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार सक्रिय हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आगामी चुनावों को देखते हुए गुजरात के लोगों से नए-नए वादें कर रही हैं। वही, केजरीवाल यह साबित करने में हैं कि गुजरात में कांग्रेस मुकाबले में कही नहीं हैं क्योंकि असली मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच हैं। मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी केजरीवाल ने कहा ‘कांग्रेस खत्म हो गई है।’
जनता हमारे साथ हैं वह खुश हैं: केजरीवाल
केजरीवाल अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने केजरीवाल को कांग्रेस नेता अजय कुमार (Congress leader Ajay Kumar) के आरोप से अवगत कराया जिसमें उन्होंने कहा था कि “पंजाब में ‘आप’ सरकार के पास सैलरी देने के पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन पर पंजाब सरकार ने गुजरात में करोड़ों खर्च कर दिए।”
जवाब में केजरीवाल ने मीडिया से हंसते हुए कहा ‘कांग्रेस खत्म हो गई है। उनके प्रश्नों को लेना बंद कर दीजिए अब आप। उनके प्रश्नों के बारे में मत चिंता कीजिए।’ साथ ही केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात की जनता हमारे साथ है। जनता के मन में कोई प्रश्न नहीं है, जनता खुश है।
केजरीवाल की गुजरातियों को गारंटियां
हाल के महीनों में गुजरात की अपनी कई यात्राओं के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विभिन्न ‘गारंटियों’ की घोषणा की है। इनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं व बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते, मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल और नयी नौकरियों का सृजन शामिल है।
यह भी पढ़े: