Gujarat Assembly Election 2022
आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) प्रचार में लगे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हैं। मंगलवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार पलटवार किया। बीजेपी की तरह से यह आरोप लगाया गया था कि ‘आप’ गुजरात में मेधा पाटकर को सीएम उम्मीदवार बना सकती है। अब केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी मोदी के बाद सोनिया गांधी को पीएम बनाने जा रही है। साथ ही केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि ‘यह मेरा आरोप है बीजेपी पर और आप में हिम्मत हैं तो अब उनसे इस पर सवाल करें।’
गुजरात और नर्मदा विरोधी है मेधा पाटकर
गुजरात की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल गुजरात और नर्मदा विरोधी मेधा पाटकर को अपनी पार्टी का सीएम चेहरा बनाने जा रहे है। इसी बात को लेकर एक पत्रकार ने केजरीवाल से सवाल किया कि क्या यह सही हैं ? जिसके जवाब में केजरीवाल ने सीधे-सीधे जवाब न देते हुए पलटवार किया और कहा,
”मैंने सुना है कि मोदी जी के बाद भाजपा वाले सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं। इस पर उनसे पूछना क्या कहेंगे वो। मेरे प्रश्न को पूछना उनसे, थोड़ी हिम्मत करना आप, मैं जानता हूं डर लगेगा आपको। अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछना कि अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहे हैं। उनका इस पर क्या कहना है।”
मेधा पाटकर को बैकडोर से सीएम कैंडिडेट बनाए जाने को लेकर एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा,
”मैं भी तो यही कह रहा हूं कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सीएम बनाने जा रही है। मेरा यह कहना है कि इस तरह के तर्क-कुतर्क से जनता का भला नहीं होने वाला। बीजेपी हार रहा है, कभी वह मेधा पाटकर को लेकर आएंगे बीच में किसी किसी और को। बीजेपी ने 27 साल में कुछ नहीं किया।”
केजरीवाल ने बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
Source: LiveHindustan
यह भी पढ़े: