उमेश राज ग्रुप (URG Group) द्वारा संचालित ‘स्वरोजगार कार्यक्रम’ के अंतर्गत जयपुर जिले की सांगानेर आईपीसी (कलमकुंज अकादमी) का भव्य शुभारंभ शनिवार 2 अप्रैल को हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ‘पुष्पेंद्र भारद्वाज’, वार्ड 99 के पार्षद ‘रमेश शर्मा’ यूआरजी ग्रुप के फाउंडर उमेश राज शेखावत के प्रतिनिधि आईपीसी प्रमुख पंकज शर्मा और उनकी सहभागी कियारा सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर सांगानेर आईपीसी संचालक ‘आकाश अग्रवाल’ को विधानसभा क्षेत्र का ‘ब्यूरो चीफ’ घोषित किया गया।
आईपीसी प्रमुख पंकज शर्मा ने बताया कि आईपीसी के अंतर्गत ‘मरुधर बुलेटिन मीडिया इंस्टिट्यूट’ का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत प्रतिभाशाली युवाओं को 12वीं के पश्चात मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। साथ ही छह महीने के ‘पत्रकारिता कोर्स’ को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विधार्थी को यूआरजी ग्रुप के अंदर ही आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा।
शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह एक रोजगार कार्यक्रम हैं जिसमें कम फीस के अंदर ही युवाओं को मीडिया क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र भारद्वाज ने आईपीसी संचालक आकाश अग्रवाल से मीडिया अकादमी, न्यूज़ पेपर और चैनल के संदर्भ में जानकारी हासिल की।
इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे वार्ड 99 के पार्षद ‘रमेश शर्मा’, आईपीसी प्रोग्राम प्रमुख पंकज शर्मा, नवनिर्वाचित सांगानेर आईपीसी प्रभारी आकाश अग्रवाल, कियारा सिंह, दीपक शर्मा और कृष्ण अवतार अग्रवाल ने क्षेत्र में युवाओं के रोजगार समेत अन्य समाज से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस मौके पर पीयूष जांगिड़, जय भट्ट, रोहित चौधरी भी मौजूद रहे।