कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए भारत सरकार ने COVID-19 Tracking App लॉन्च किया है। जिसका नाम Aarogya Setu है। इस एप को यूजर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते है। National Informatics Centre द्वारा बनाये गए इस एप की खासियत है कि यह यूजर्स को जानने में मदद करेगा कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं। क्योंकि हो सकता है यूजर जाने-अनजाने में किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया हो।
11 भाषाओं को सपोर्ट करता है Aarogya Setu ऐप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Aarogya Setu ऐप हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ की मदद से लोकेशन एक्सेस करता है। आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करने के लिए यूजर को अपना मोबाइल नंबर इसमें रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद ऐप में यूजर से सबसे पहले क्रेडेनशियल मांग की जायेगी, जोकि वैकल्पिक है। इस ऐप को लेकर कई लोगों की शिकायत प्राइवेसी पॉलिसी की थी।
Aarogya Setu App रखेगा यूजर्स की सुरक्षा का ख्याल
प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान लोगों को सरकार ने निश्चिंत किया है कि ‘ऐप में स्टोर डेटा ‘इनक्रिप्टेड’ है और यह किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। जैसे ही यूजर ऐप की मुख्य स्क्रीन पर जाता है तो ऐप द्वारा उसकी लोकेशन ट्रैस कर ले जाती है। जिसके बाद ऐप यूजर को बताता है कि वह सही और सुरक्षित स्थान पर है या नहीं। इसके अलावा इस ऐप पर यूजर को स्वास्थ्य मंत्रालय के लाइव ट्वीट भी पढ़ने को मिल सकेंगे।
Android और IOS प्लेटफॉर्म के लिए समान है फीचर्स
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले National Informatics Centre द्वारा बनाये गए इस ऐप के फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए एक जैसे ही है। पिछले हफ्ते नीति आयोग द्वारा भी कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप पर काम करने की खबर सामने आई थी। जिसका नाम CoWin-20 बताया गया था। Aarogya Setu के आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद कहा जा रहा है कि यह CoWin-20 का ही फाइनल वर्जन है।
Click to download COVID-19 Tracking App Aarogya Setu from Google Play Store.
यह भी पढ़े: Tik Tok ने COVID-19 से लड़ने के लिए भारत को Donate किये 100 करोड़ के सेफ्टी सूट