ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में कहा था कि वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मेगा सेल 2022 में पैट कमिंस पर भारी पैसा खर्च किया था। लेकिन अब आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को रिलीज कर दिया हैं।
ग्लेन मैक्ग्रा ने किया पैट कमिंस का बचाव
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने पैट कमिंस के आईपीएल 2023 में नहीं खेलने के फैसले का बचाव किया है। पैट कमिंस ने कहा था कि वह पहले एशेज सीरीज और फिर एक साल बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर ध्यान देना चाहते हैं। जिस वजह से उन्होंने आईपीएल 2023 में नहीं खेलने का फैसला किया है।
ग्लेन मैकग्राथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना महत्वपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का आज भी कोई जवाब नहीं है।
इस वजह से पैट कमिंस ने लिया फैसला
गौरतलब हैं,
पैट कमिंस ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया अगले एक साल में बहुत अधिक क्रिकेट खेलने जा रहा है। यही कारण है कि मैंने आईपीएल 2023 से हटने का फैसला किया। हमारे पास 15 टेस्ट मैच हैं, उम्मीद है हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेंगे। कई सारे वनडे हैं, फिर, वनडे विश्व कप, अगर मैं खेलता हूं तो मुझे ज्यादा ब्रेक नहीं मिलेगा। इसलिए कोशिश हैं कि घर पर कुछ समय बिताएं।
बता दे, पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान हैं। अगले एक साल में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू (वनडे) सीरीज, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी-मार्च में भारत में चार टेस्ट खेलेगा।