विश्वभर के क्रिकेटरों के लिए आईपीएल पहचान का एक बड़ा माध्यम बन गया है। पैसे और शोहरत की चकाचौंध के साथ इस लीग में ग्लैमर भी काफी सुर्खियां बटोरता है। यही वजह है कि आज सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटरों की गर्लफ्रेंड और पत्नियों से भी क्रिकेट फैंस परिचित है। इसी कड़ी में हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन कटिंग की पत्नी इरिन होलैंड की, जो अपने ग्लैमर से अक्सर चर्चाओं में रहती है। आईपीएल के दौरान भी वह कई बार बेन कटिंग को चीयर करने के लिए स्टेडियम में नजर आ चुकी है। इरिन होलैंड पेशे से सिंगर और जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर भी है।
बायीं तरफ वाली तस्वीर में इरिन होलैंड का अंदाज काफी दिलकश लग रहा है। अपनी खूबसूरत अदाओं से वह लोगों के दिल जीतने में कामयाब हो जाती है। इस तस्वीर में वह एक आकर्षक आउटफिट पहने नजर आ रही है। मौसन के मुताबिक फैशन अपनाना सीखना हो तो कोई इरिन से सीखें। वही दायीं तस्वीर पर आप गौर करेंगे तो इरिन का एक अलग ही शानदार लुक आपको दिखाई देगा। इस तस्वीर में वह सफेद घोड़े के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। अपने इस अंदाज से वह सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। सफेद घोड़े के साथ खड़ी इरिन होलैंड पर नीले रंग की ड्रेस काफी फब रही है।
इरिन होलैंड बायीं तरफ वाली तस्वीर में एक खास परिधान पहने नजर आ रही है। उनका यह परिधान डिजाइनर डोनी गैलाला द्वारा डिजाइन किया गया है। जिसमें वह किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही है। इस लुक में उनका सादगी भरा लुक सभी को आकर्षित कर रहा है और यह ड्रेस उन पर काफी जच भी रही है। अब आप दायीं तरफ वाली तस्वीर पर नजर डालिये, जिसमें इरिन होलैंड का एक दिलकश अंदाज हमें दिखाई दे रहा है। खासकर उनके चलने के स्टाइल पर गौर कीजिये, जो किसी महारानी के रुतबे जैसा लग रहा है। उन्हें देखकर लग रहा है जैसे वो आसमान से बिजलियां गिरा रही हो।
मई 2019 में की थी बेन कटिंग के साथ सगाई
साल 2019 में ही इरिन होलैंड ने अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड बेन कटिंग के साथ सगाई की थी। 29 मई को बेन ने इरिन को समुद्र किनारे घुटनों के बल बैठकर शांत वातावरण को काफी रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। बेन के प्रपोजल को देख इरिन बेहद खुश हुई थी। उन्होंने बेन को हां किया और अपनी बांहों में भर लिया था। बता दे सगाई से पहले दोनों के बीच काफी लंबे समय तक डेटिंग चल रही थी। दोनों की पहली मुलाकात सगाई से करीब चार साल पहले एक कॉमन दोस्त के माध्यम से हुई थी और वही से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा था।
पूर्व मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी है इरिन होलैंड
30 वर्षीय इरिन होलैंड पूर्व मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी है। उन्होंने 20 जुलाई 2013 को मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया का ताज अपने सर बंधवाया था। वह पेशे से एक बेहतरीन सिंगर भी है और कई बड़ी एल्बम्स में काम भी कर चुकी है। साथ ही वह टीवी होस्ट, एंकर, चैरिटी वर्कर, मॉडल और एक अच्छी डांसर भी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें मौजूद है, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते है। वह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा सक्रिय है।
यह भी पढ़े: गुगली किंग पीयूष चावला की लव लाइफ रही है बेहद दिलचस्प, पड़ोसन ने किया क्लीन बोल्ड