इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने इतिहास रच दिया हैं। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बुलावायो मैदान में गैरी बैलेंस ने शानदार नाबाद 137 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अलग-अलग देशों की टीमों के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के केप्लर वेसेल्स (Kepler Wessels) भी कर चुके है।
गैरी बैलेंस (Gary Ballance) जिम्बाब्वे के साथ जुड़ने से पहले इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। वह इंग्लैंड की विश्व कप टीम का भी हिस्सा रहे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए चार शतकीय पारियां भी खेलीं। वहीं, केप्लर वेसेल्स (Kepler Vessels) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाए थे।
बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए पहले टेस्ट में जड़ा शतक
गैरी बैलेंस (Gary Ballance) का जन्म जिम्बाब्वे के हरारे में 22 नवंबर 1989 को हुआ था। उन्होंने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन इससे पहले वह पिछले दशक में इंग्लैंड के लिए खेलकर चार शतक बना चुके थे। वही, दक्षिण अफ्रीका में जन्मे केप्लर वेसेल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार शतक बनाए थे और 1990 के दशक में टेस्ट क्रिकेट में दोबारा शामिल होने पर अफ्रीका के लिए दो और शतक बनाए।
यह भी पढ़े: Kamran Akmal Retirement: पाकिस्तान के टी-20 विश्वकप विजेता खिलाड़ी का संन्यास, निभाएंगे PCB चयनकर्ता की भूमिका