एक बार पप्पू की तबीयत बहुत खराब हो गयी..
पप्पू बोला कामवाली शांति की बुलाओ।
पत्नी- क्यो?
पप्पू , बोला डॉक्टर ने बोला दवा खाकर शांति के साथ सो जाओ।
पूजा के समय पत्नी ने पति से…
पूछा : सुनो जी आपको आरती याद है न
पति : हाँ.. वो पतली सी, काली ऑखों वाली सुन्दर सी, वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई…
सत्यनारायणं भगवान बाद में पूजे गए
संस्कारी पत्नी – Funny jokes
पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”
पति पत्नी की लड़ाई की वजह – चुटकुला
बहुत सारी खोजों के बाद, अब पता चला है कि, पति पत्नी की लडाई की मुख्य वजह है “पंडित”…
…क्योंकि इसी ने फेरों के समय आग में घी डाला था…
पति परमेश्वर का अंदाज़ा – Jokes
पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!
सात फेरे लेते वक़्त वचन – Jokes
पति – शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.🙁
पत्नी – तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती.
पत्नी : आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर जाऊंगी, मिट जाऊंगी ज़हर पी लूगी, फना हो जाऊंगी..
पति : देख लो जैसा तुमको ठीक लगे…!
पति मोटा हो गया – जोक्स
पत्नी – आप मोटे बहुत हो गए हो।
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।
पत्नी – पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।
काम का शराबी पति – Pati Patni Jokes
पत्नी- जब तुम शराब पीकर आते हो तो बहुत काम आते हो…
पति- वो कैसे?
पत्नी- कल जब तुम नशे में आए तो तुमने घर के सारे बर्तन धो दिए और मेरे पैर भी दबाए…
wife की ड्राइविंग – Funny jokes
Wife – चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं….
और हां ड्राइविंग मै करूंगी!!
Husband – Waw..!! मतलब जाएंगे कार में…
और आएंगे कल के अखबार में…