मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है…
बच्चा- बस आपके जाते है बिस्कुट खाउंगा…
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है….
पति (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए…!!!
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया…!!!
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी।
पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे,
रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या?
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली।
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू
आ गए और पति चालाकी से बच गया।
संता बंता के घर गया…
और बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता- बंता तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है।
बंता- “कहा यार..
ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है!!
संता- इस मिरर (आईना) की गैरेंटी क्या है?
बंता- आप इसे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी
संता- वाह!! मस्त है, एक पैक कर दो…!!
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति- क्या तुमने कभी किसी को।
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है।
मेंढक और बंता की बहस छिड़ी।
मेंढक- तुम में दिमाग नहीं है।
बंता- है..।
मेंढक- नही है..।
बंता- है…
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता- ले अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी!!
बंता ने हजामत की दुकान खोली,
एक दिन संता शेविंग कराने वहां गया।
बंता- मूछें रखनी है।
संता- हां
बंता (मूछें काट कर) – ले अब जहां रखनी है वहां रख ले।
गप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया।
गप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया।
गप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया।
गप्पू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा।
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या?”
पंडितजी- सौ फ़ीसदी सच !
पति- मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी- “बिलकुल !
पति- हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए?