हिंदी जोक्स: (Funny Hindi Jokes) तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं. (Latest Hindi Jokes, Viral Jokes, Hindi Chutkule)
संता और बंता की लड़ाई हो रही थी।
.
संता (गुस्से में)- मैं तेरे कपड़े फाड़ कर तुझे घर के बाहर भेज दूंगा।
.
बंता (और ज्यादा गुस्से में)- ओ चुप कर, सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बातें न किया कर।
******************************************
टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
.
पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली
.
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो…अभी बताती हूं
.
पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया…वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।
******************************************
पिता- बेटा क्या करते हो?
.
बेचा- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं.
.
पिता- सोशल वर्कर हो?
.
बेटा- नहीं पापा जी, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं।
******************************************
खचाखच भरी मुबंई लोकल में एक खूबसूरत भाजी वाली महिला सफर कर रही थी…
.
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी…
.
पास में खड़े…कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया…
.
भाजी वाली-आराम से खड़े हो जाओ
.
लड़का- सॉरी…
.
कुछ देर बाद…किसी ने फिर जंजीर खींच दी…
.
भाजी वाली- काय करतो तुमी….
.
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं…
******************************************
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
.
लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
.
चिंटू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
******************************************
दिवाली के मौके पर गांव की एक लड़की घर से भाग गई…
.
और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई…
.
पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?
.
लड़की- अपने हिस्से की मिठाई।
******************************************
संता- स्कूल से जल्दी घर आ गया…
.
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए,
.
संता- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया…
.
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया
.
संता- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था…
******************************************
एक कंजूस आदमी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई
.
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की।
.
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, आदमी ने फिर खून दिया।
.
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
.
कंजूस- इस बार सिर्फ लड्डू
.
शेख- अब मेरे अंदर भी तुम्हारा खून दौड़ रहा है।
******************************************
संता अपने बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा।
कंडक्टर – सभी अपना टिकट लेलें।
संता – ओ पाजी बच्चों का भी टिकटे लगेगा क्या?
कंडक्टर – हां अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो।
संता – चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चें हैं।
******************************************
कौन बनेगा करोड़पति’ में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पूछा गया,
आपकी नजर में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?
कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर
नाम नहीं बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।
यह भी पढ़े: lalu yadv Hindi Jokes: लालू से एक एयर होस्टेस ने पूछा: आर यू वेजिटेरियन ऑर नॉन वेजिटेरियन?