हिंदी जोक्स: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया
.
मां- बेटा कहां जा रहा है
.
बेटा- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
.
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??
.
बेटा- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं।
*******************************************
चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
.
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
.
मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा…!!!
*******************************************
मरने से पहले ससूर ने अपने दमाद से बोला –
.
मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
.
बस उसी दिन से दमाद दारू पीने लगा,
.
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा…
.
कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है…
.
मतलब नहीं जाना है।
*******************************************संता (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपए का कार में डीजल डाल दो…
सेल्समैन- भाई , इतना डीजल डलवाकर जाना कहां है ?
संता- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!
*******************************************
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।
*******************************************
पप्पू सिर जमीन पर और पैर ऊपर करके सीधा खड़ा था…
पापा- पप्पू पैर ऊपर करके उल्टा क्यों हो गया है?
पप्पू- पापा मैंने अभी-अभी सिर दर्द की दवा खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए इसलि
*******************************************
डॉक्टर – क्या बात है?
चिंटू- जी कुत्ते ने काट लिया है।
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो।
चिंटू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!
*******************************************
बिहारी लड़की- ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार- पता नहीं मैडम
बिहारी लड़की- अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार- मैडम वो SAMSUNG है, shaam singh नहीं
लड़की- हां हां वही।
*******************************************
संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता – अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!!!
*******************************************
एक डॉक्टर का पड़ोसी को नशे की बुरी आदत थी और जम के शराब पिता था…
.
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझाते हुए कहा…
.
डॉक्टर- शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है।
.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन-सा मरने की जल्दी है।
बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!!!
*******************************************
पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
.
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
.
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
.
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
.
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
.
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
.
पक्का टाइम से आ जाऊंगा।
यह भी पढ़े: lalu yadv Hindi Jokes: लालू से एक एयर होस्टेस ने पूछा: आर यू वेजिटेरियन ऑर नॉन वेजिटेरियन?