क्रिकेट जगत के कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी है जो आज आर्थिक अभाव में जिंदगी जीने पर मजबूर है। वही कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी भी है, जो अपने स्टारडम की फिक्र ना करते हुए ऐसे काम कर रहे है जिसे जानकर एकबारगी तो कोई भी हक्का-बक्का रह जायेगा। दोस्तों यहां हम बात कर रहे है श्रीलंका के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज उपुल चंदना की। अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे उपुल इस वक्त श्रीलंका के नोंडेस्क्रिप्ट्स क्लब में खुद का स्पोर्ट्स स्टोर संचालित करते है।
खेलों का सामना बेचता है पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर
श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर उपुल चंदना ने अपने इस स्पोर्ट्स स्टोर को एक कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड कराया हुआ है। उनके इस स्टोर की सबसे खास बात यह है कि, इस पर वह खुद बैठकर ग्राहकों को सामान बेचते है। चंदना ने अपना यह स्टोर साल 2009 में शुरू किया था, जिसका नाम ‘चंदना स्पोर्ट्स शॉप’ है। चंदना बताते है कि उनके स्पोर्ट्स स्टोर खोलने के पीछे की मजबूरी का सबसे बड़ा कारण इंडियन क्रिकेट लीग है।
चंदना के मुताबिक उनके साल 2007 में संन्यास के बाद के अगले साल ही इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने वाला था। वही आईसीएल के पास उनके 60 हजार यूएस डॉलर भी बकाया थे। ऐसे में उन्होंने खुद का स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का निश्चय किया। चंदना आगे बताते है कि, श्रीलंका में कई सारे स्पोर्ट्स क्लब मौजूद है लेकिन सभी के पास खेल सामग्री उपलब्ध नहीं होती है। इसी वजह से उन्होंने क्लब के नजदीक स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का फैसला किया।
बचपन में लिया था स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का फैसला
उपुल चंदना अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताते है कि, वह बचपन में एक ही गेंद से एक महीने तक खेला करते थे। उनके घर के नजदीक कोई भी खेल सामानों की दुकान नहीं थी। उस वक्त उनके पास पैसे भी ज्यादा नहीं थे। ऐसे में उन्होंने एक ही गेंद खरीदी जोकि महज दो दिन में ही ख़राब हो गई। इसलिए उन्होंने उस वक्त यह फैसला कर लिया था कि, वह भविष्य में स्पोर्ट्स स्टोर अवश्य खोलेंगे। चंदना ने अपने फैसले को अब साबित कर दिखाया है।
बिना मैच खेले बने वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा
आईसीसी वर्ल्ड कप 1996 की विजेता श्रीलंका टीम का हिस्सा रहे उपुल चंदना बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे है। वह उन चंदकिस्मत वाले प्लेयर्स में शामिल है जो बिना कोई वर्ल्ड कप मैच खेले चैंपियन टीम का हिस्सा बने। वह 1996 के बाद कभी भी श्रीलंका टीम के लिए वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सके और समय के साथ-साथ टीम से बाहर कर दिए गए। चंदना बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी थे, जो लेग स्पिन के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज और फील्डर भी थे।
जबरदस्त रहा गेंदबाज के तौर पर इंटरनेशनल करियर
47 वर्षीय उपुल चंदना सन 1994 से लेकर साल 2007 के बीच श्रीलंका टीम का हिस्सा बने रहे। इस दौरान उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबले खेले और 41.5 की औसत से कुल 37 विकेट अपने नाम किये। वही 147 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 31.9 की औसत से गेंदबाजी की और 151 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। चंदना जैसे ना जाने कितने ऐसे क्रिकेटर है जो आज आर्थिक अभाव में गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे है। चंदना तो एक उदारहण मात्र है।
यह भी पढ़े: इस तरह से खुद को इतना फिट रखते है विराट कोहली, डाइट प्लान जानकर रह जाओगे दंग
यह भी पढ़े: हिंदी में बने है डेविड बेकहम की गर्दन पर कुल 7 टैटू, जानें उनसे जुड़ी 10 दिलचस्प बातें