अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया हैं। जिसके बाद आम अफगानी नागरिक और वीआईपी देश छोड़ विदेशों में शरण लेने लगे हैं। इसी लिस्ट में अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सादत का भी नाम आता हैं, जिन्होने जर्मनी में जाकर शरण ली हैं। सादत ने यहां रहने की तो व्यवस्था कर ली है लेकिन गुजारा करने के लिए उनके पास कुछ नहीं हैं। वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं जिस वजह से उन्होंने कुछ नया किया है।
दरअसल, आर्थिक तंगी की वजह से सैयद अहमद शाह सादत ने जर्मनी में ‘पिज्जा डिलीवरी’ करने का काम शुरू कर दिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैं कि सईद लेपजिग शहर में साइकिल से पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पिज्जा डिलीवरी करते तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। आर्थिक तंगी ने उन्हें उस काम को करने पर मजबूर कर दिया जिसके बारे में कोई नेता सोच भी नहीं सकता।
बता दे सैयद अहमद शाह सादत ने तालिबानी कब्जे के बाद ही अफगानिस्तान छोड़ दिया था। कहा जा रहा है कि सईद ने तालिबानी कब्जे से पहले वर्ष 2020 में ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया थे। गौरतलब हैं कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं और वह यूएई में हैं।
यह भी पढ़े: स्वंतत्रता दिवस: आजादी से पहले विदेश में तिरंगा फहराने वाली क्रांतिकारी महिला के बारे में जानें