मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर शकीरा का गाना ‘वका-वका’ एक समय काफी लोकप्रिय हुआ था। इस गाने के वीडियो की सबसे खास बात यह थी कि इसमें दुनिया के कई दिग्गज फुटबॉलर भी नजर आये थे। इस लिस्ट में लियोनल मेसी और स्पेन के फुटबॉलर जेरार्ड पीक का नाम भी शामिल रहा। इस गाने को जब शूट किया जा रहा था, उसी समय शकीरा और फुटबॉलर जेरार्ड पीक की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों इस मुलाकात में एक-दूसरे को चाहने भी लगे थे।
मौसम की जानकारी ने बढ़ाई मोहब्बत
एक इंटरव्यू के दौरान जेरार्ड पीक ने शकीरा के साथ अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि, उनकी शकीरा से पहली बातचीत मौसम की जानकारी लेते वक्त हुई। इसके बाद जब भी मौसम बदलता तो शकीरा उन्हें मैसेज कर देती थी। ऐसे ही ऐसे में पता ही नहीं चला और न जाने कब मौसम के बदलाव ने हमारे रिश्ते में मोहब्बत ला दी। वर्ल्ड कप 2010 में शकीरा ने अपने एक गाने ‘मी एनमोर’ के जरिये प्यार को जाहिर किया था।
पति जेरार्ड से उम्र में 10 साल बड़ी है शकीरा
बात उस समय की है, जब शकीरा अपनी गायकी के लिए काफी लोकप्रियता बटोर रही थी और जेरार्ड पीक काफी जवां थे। समय के साथ दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ने लगी। जिसके बाद साल 2011 में दोनों ने अपनी मोहब्बत को शादी का रूप दे दिया। वही साल 2013 में इस खूबसूरत कपल के पहले बच्चे ने जन्म लिया। दोनों ने के दो बच्चे है, जिनमें बेटा मिलान और बेटी साशा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, शकीरा की उम्र जेरार्ड से 10 साल ज्यादा है।
दोनों ने मिलकर खरीदा सपनों का आशियाना
शकीरा और जेरार्ड साल 2010 से साथ में है, लेकिन दोनों का रिश्ता आज भी प्यार से भरा हुआ है। इस कपल ने काफी समय की मशक्कत के बाद कुछ समय पहले ही बार्सिलोना में अपना घर खरीदा था। जिसमें अब दोनों अपने बच्चों के साथ ही रहते है। दोनों का यह घर इसलिए भी बेहद खास हो जाता है क्योंकि इनके बगल में ही जेरार्ड के क्लब के ही अन्य साथी नेमार का बंगला भी है। इस कपल ने बंगले को मात्र 5.4 मिलियन डॉलर में अपना बनाया था।
अधूरी रह गई थी शकीरा और जेरार्ड की इच्छा
साल 2014 की बात है, जब शकीरा और जेरार्ड ने ‘एवेनिडा डी पियरसन’ नाम की जगह पर संपत्ति खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन उस वक्त वहां प्रॉपर्टी की कीमत ज्यादा थी, जिसकी वजह से दोनों ने उसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बावजूद दोनों की उस जगह पर घर खरीदने की इच्छा खत्म नहीं हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद तक प्रॉपर्टी नहीं बिक पाने के कारण जेरार्ड और शकीरा को वही घर आधी से भी कम कीमत में ही मिल गया।
बार्सिलोना के साथ जबरदस्त रहा जेरार्ड का सफर
32 वर्षीय जेरार्ड पिक ने बार्सिलोना के साथ तीन बार चैम्पियंस लीग, छह स्पेनिश लीग, पांच कोपा डेल रे, पांच स्पेनिश सुपर कप, तीन यूरोपियाई सुपर कप और तीन क्लब विश्व कप खिताब जीते है। आपको बता दे स्पेन के डिफेंडर जेरार्ड पिक का करार बार्सिलोना के साथ साल 2022 तक रहेगा।
यह भी पढ़े: गुगली किंग पीयूष चावला की लव लाइफ रही है बेहद दिलचस्प, पड़ोसन ने किया क्लीन बोल्ड