अलीशा अब्दुल्ला भारत की एकमात्र महिला सुपरबाइक रेसिंग ड्राइवर है। भारत की पहली महिला राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन अलीशा जब मात्र 9 साल की थी तो उन्होंने रफ्तार से अपना नाता जोड़ लिया। अलीशा को रेसिंग का शौक विरासत में मिला। उनके पिता आरए अब्दुल्ला खुद सात बार के नेशनल चैंपियन रह चुके है। अलीशा बताती है कि उन्हें जीवन में पहली बाइक उनके पिता ने उपहार स्वरुप दी थी। जिसके बाद कभी उन्होंने अपनी रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया।
जिद और कड़े परिश्रम ने बनाया सुपर बाइक रेसर
वह बताती है कि जब वह 18 साल की हुई थी तो उनके पिता ने फिर उन्हें 600 सीसी की बाइक गिफ्ट में दी। अपने रेसिंग के शौक को अलीशा ने आगे बढ़कर अपना करियर बनाया। उनका कड़ा परिश्रम और सफलता पाने की जिद का ही परिणाम है कि वह आज बाइक रेसिंग में एक बड़ा नाम बन चुकी है।लाखों की संख्या में लड़कियां अलीशा के लुक्स और उनकी रेसिंग के प्रति जिद को सिद्दत से फॉलो करती है। अलीशा अब्दुल्ला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
View this post on Instagram
माइकल शूमाकर और अजीत कुमार है आइडल
मशहूर जर्मन रेसिंग ड्राइवर माइकल शूमाकर को अलीशा काफी पसंद करती है। एक बार जब माइकल शूमाकर का रेसिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था तो अलीशा ने एफ 1 रेस देखना ही छोड़ दिया था। यही नहीं अलीशा जाने-माने तमिल अभिनेता अजीत कुमार को काफी फॉलो करती है। आपको बता दे अजीत भारत के टॉप बाइक रेसर रह चुके है। भारत की खूबसूरत और स्टाइलिश महिला खिलाड़ियों में शुमार अलीशा ने अपनी जीवन में कभी हारना नहीं सीखा।
साउथ फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी है अलीशा
महज 11 साल की उम्र में गो-कार्टिंग रेसिंग प्रतियोगिता जीतने वाली अलीशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। होंडा (Honda) बाइक्स की दीवानी अलीशा रोटेक्स कार्टिंग चैलेंज, नेशनल सुपरबाइक चैंपियनशिप और वोक्सवैगन नेशनल पोलो कप में भी पार्टिसिपेट कर चुकी है। अलीशा बताती है कि इंग्लैंड की सिल्वरस्टोन ट्रैक पर रेसिंग करना उनका ड्रीम ट्रैक है। बता दे अलीशा ने तमिल फिल्म ‘Irumbu Kuthirai’ और ‘Saithan’ में अभिनय भी किया है।
यह भी पढ़े: खूबसूरती और ग्लैमर में किसी मॉडल से कम नहीं है भारत की ये 5 महिला खिलाड़ी, जानें इनके बारे में