Fhnny jokes snta – bnta in hindi: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से
सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
*******************************
संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला,
“अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
संता: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।
*******************************
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।
*******************************
संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा,
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!
*******************************
संता- मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया।
बंता- ये तो बहुत बुरा हुआ।
संता- हां, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया।
*******************************
संता (बंता से)- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता- क्या बात कर रहा है, सच में..
बंता- और नहीं तो क्या।
संत- फिर क्या बोली?
बंता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी
*******************************
संता- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
बंता- क्यों?
संता – रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
*******************************
संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
*******************************
संता- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता- चांद जैसी।
संता- चांद जैसी, मतलब ?
बंता- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये
*******************************
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया,
और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी