भारत के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं। उन्होंने शुक्रवार, 3 फरवरी 2023 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया हैं। जोगिंदर ने यह घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की हैं। 39 वर्षीय जोगिंदर शर्मा बीते काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2007 टी-20 विश्वकप में खेला था। इस टूर्नामेंट में भारत विश्वविजेता बना था। विश्वकप फाइनल में जोगिंदर शर्मा ने शानदार गेंदबाजी स्पेल किया था। वह फाइनल में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मुख्य हथियार में से एक थे।
जोगिंदर ने BCCI सचिव जय शाह को चिट्ठी लिखकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी। अपनी इस चिट्ठी में जोगिंदर ने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही अपने प्रशंसकों और दोस्तों को धन्यवाद दिया। तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि वह खेल से रिटायमेंट के बाद अब क्रिकेट की दुनिया में अन्य विकल्प की तलाश करेंगे। वह नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। जोगिंदर ने अपने सभी साथी और भारतीय क्रिकेट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जोगिंदर शर्मा का इंटरनेशनल करियर
(International career of Joginder Sharma)
23 दिसंबर 1983 को जोगिंदर शर्मा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ। वह करीब तीन साल तक भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे। जोगिंदर क्रिकेट के मैदान पर अपने बर्थ नंबर 23 की जर्सी पहने खेलते दिखाई दिए। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2004 को वनडे फॉर्मेट से किया। इसके बाद उन्होंने 18 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किंग्समीड में किया। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने में असफल रहे। तीन साल के पीरियड में जोगिंदर ने महज 8 इंटरनेशनल मैचों के करियर के बाद आखिरी वनडे 24 जनवरी 2007 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बाराबाती स्टेडियम में और आखिरी टी20 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में खेला था। यह टी20 विश्व कप का फाइनल मैच था।
जोगिंदर शर्मा ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कुल 8 मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 4 वनडे और 4 ही टी-20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 4 वनडे में 150 गेंदे फेंकते हुए 3 मेडन ओवर और 115 रन खर्च कर मात्र 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन पर 1 विकेट रहा। वही 4 टी-20 मुकाबलों में 87 गेंदे फेंकते हए 138 रन खर्च किये और 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 20 रन पर 2 विकेट रहा हैं।
जोगिंदर शर्मा का आईपीएल करियर
(IPL career of Joginder Sharma)
2008 से 2012 के बीच जोगिंदर शर्मा आईपीएल का हिस्सा रहे। आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात जाएंट्स की जर्सी में खेलते दिखाई दिए। अपने पूरे आईपीएल करियर में जोगिंदर ने कुल 16 मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम 256 गेंदे फेंकते हुए 419 रन खर्च कर 12 विकेट चटकाने की उपलब्धि दर्ज है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.82 और औसत 34.92 का रहा। वही आईपीएल में जोगिंदर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन पर 2 विकेट रहा।
जोगिंदर शर्मा का डोमेस्टिक करियर
(Domestic career of Joginder Sharma)
हरियाणा के लिए जोगिंदर ने 44 प्रथम श्रेणी और 45 लिस्ट-ए मुकाबले खेले। इस दौरान उनके नाम 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से कुल 2,043 रन बनाये और गेंदबाजी में 200 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बल्ले से 139 रन और गेंद से 24 रन पर 8 विकेट रहा। वही 45 लिस्ट-ए मैचों में जोगिंदर ने 522 रन बल्ले से बनाये और गेंद से 63 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका बेस्ट बल्ले से 44 रन और गेंद से 13 रन खर्च कर 4 विकेट रहा।
जोगिंदर शर्मा का यादगार टूर्नामेंट
2007 टी-20 विश्वकप फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। टी-20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित हुआ था। जिसमें भारत को फाइनल के आखिरी ओवर में 13 रन बचाने थे, जबकि सामने मिस्बाह उल हक थे। कप्तान धोनी ने हरभजन सिंह पर जोगिंदर शर्मा को तरजीह दी थी और यह मास्टर-स्ट्रोक साबित हुआ था। जोगिंदर की पहली गेंद वाइड रही थी। अगली गेंद पर मिस्बाह कोई रन नहीं बना सके थे। इसके बाद दूसरी गेंद पर छक्का लगा था। तीसरी गेंद पर स्कूप के चक्कर में मिस्बाह फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत को कैच थमा बैठे थे। इस तरह जोगिंदर ने भारत को पांच रन से विश्व कप जिताने में मदद की थी। जोगिंदर ने कोरोना के समय बतौर पुलिस अफसर बहुत काम किया था। खुद आईसीसी ने पोस्ट कर उनके काम की सराहना की थी।
यह भी पढ़े: Shaheen Afridi Marriage: शादी के बंधन में बंधे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से किया निकाह