आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च को शुरू होगा। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों के नाम का खुलासा हो चुका हैं। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें है। जिनमें से दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराउजर्स हैदराबाद के पास ऐसे कप्तान हैं, जो पहली बार आईपीएल में नेतृत्व करते दिखाई देंगे। नीतीश राणा आईपीएल में केकेआर (KKR) की और एडेन मार्करम के पास सनराइजर्स हैदराबाद की कमान होगी। पढ़ते हैं सभी टीमों के कप्तानों के बारे में…
किस टीम के कप्तान के पास कितना अनुभव …
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल के शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ जुड़े हुए हैं। साल 2022 में धोनी ने कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी थी लेकिन वह दबाब के चलते आठ मैचों बाद ही कप्तानी से हट गए। एमएस धोनी आईपीएल में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का अनुभव रखते है। उन्होने अब तक 210 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 123 में जीत और 86 में हार नसीब हुई हैं। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं आया। सीएसके के साथ-साथ धोनी ने 2016 में 14 मैचों में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी की थी, जिसमें पांच में जीत और नौ में हार मिली।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा
टी-20 फॉर्मेट की इस सबसे सफल लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। रोहित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान है। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने सर्वाधिक पांच बार खिताब जीता है। साल 2013 से लेकर अभी तक रोहित आईपीएल में 143 मैचों में कप्तानी कर चुके है। जिनमें से उन्हें 79 में जीत और 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में चार मैच टाई रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (david warner) आईपीएल के 16वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के कप्तान नियुक्त हुए है। वह कार दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत की जगह इस जिम्मेदारी के लिए चुने गए हैं। इससे पहले भी डेविड वार्नर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके है। वार्नर ने आईपीएल में 69 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 35 में जीत और 32 में हार मिली। दो मैच टाई रहे हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वर्तमान में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान है। इससे पहले वह पंजाब किंग्स के कप्तान हुआ करते थे। अभ तक राहुल ने आईपीएल के कुल 42 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 20 में जीत और 20 में हार मिली है। 20 में राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (sanju samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान हैं। इससे पहले उन्होंने कभी दूसरी टीम की कप्तानी नहीं की है। संजू ने आईपीएल में अभी तक कुल 31 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 15 में जीत और 16 में हार मिली है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल आईपील में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ चुके हैं। उनके स्थान पर फ्रेंचाइजी ने फाफ डप्लेसिस को नया कप्तान बनाया। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। डुप्लेसिस ने आईपीएल में अभी तक कुल 16 मैचों में कप्तानी की हैं। इस दौरान नौ में जीत और सात में हार का सामना करना पड़ा हैं।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या
2022 के सीजन से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया। एक नई टीम ने अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाकर बड़ा दांव खेला। हार्दिक के पास इससे पहले कभी कप्तानी का अनुभव नहीं था। लेकिन हार्दिक ने पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात को चैंपियन बना दिया। वह अभी तक आईपीएल में 15 मैचों में कप्तानी कर चुके है, जिसमे से 11 जीत और 4 हार मिली हैं।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया है। पिछले सीजन में टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने टीम से बाहर कर दिया। मयंक हैदराबाद के लिए खेलेंगे। शिखर धवन ने अब तक आईपीएल में कुल 10 मैचों में कप्तानी की है। 2014 में उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार मैचों में जीती थी और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता नाइटराइडर्स: नीतीश राणा
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आगामी सीजन के लिए नीतीश राणा (Nitish Rana) को कप्तान बनाया है। उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान 12 मैचों में से टीम को आठ में जीत मिली थी। दिल्ली को चार में हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम भी पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। वह दक्षिण अफ्रीकी की नई टी20 लीग एसए20 (SA20) में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाया। इसका इनाम उन्हें फ्रेंचाइजी ने दिया और हैदराबाद की भी कमान सौंप दी। अब देखना है कि मार्करम एसए20 की सफलता आईपीएल में दोहरा पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़े:
IPL 2023: KKR: नीतीश राणा कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान, पढ़िए क्यों हैं फ्रेंचाइजी को उनपर भरोसा