WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए आज सोमवार, 13 फरवरी 2023 को नीलामी का आयोजन होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार आईपीएल की तर्ज पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा हैं। पहली बार महिला क्रिकेट में खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही हैं। ऐसे में हर क्रिकेट प्रशंसक की नजर इस आयोजन पर टिकी रहने वाली है। इससे पहले बीसीसीआई ने विमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट करवया था, जिसमें सिर्फ तीन टीमें थी। इसे खत्म कर अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत की जा रही है, जिसमें शुरुआत में पांच टीमें है जो भविष्य में संख्या में बढ़ा दी जायेगी।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी से जुड़ी जानकारियां..
विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा। पूरे टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे। पहली बार आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी का आयोजन सोमवार (13 फरवरी) को दोपहर 2:30 बजे से होगा। नीलामी का आयोजन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो (Jio) वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट खिलड़ियों की लिस्ट
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। नीलामी के लिए 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 409 नाम शॉर्टलिस्ट किये गए है। नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ी बिक सकते हैं। पांच टीमों के पास कुल 90 जगह है। एक टीम में न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने की छूट हैं। जिनमें से हर टीम को अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी। इस हिसाब से पूरे टूर्नामेंट में कुल 30 विदेशी खिलाड़ी खेल सकते है। वही कोचिंग स्टाफ में शामिल देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल करने का अधिकार टीमों के पास अलग से है।
WPL में एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों के लिए नियम
नीलामी के लिए एसोसिएट देशों की आठ खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। किसी भी टीम पर एसोसिएट खिलाड़ियों को खरीदने का दबाव नहीं होगा। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक एसोसिएट खिलाड़ी को रखने की इजाजत होगी। इस तरह टीमों के पास प्लेइंग-11 में पांच विदेशियों को रखने की इजाजत होगी, लेकिन पांचवां खिलाड़ी एसोसिएट देश का होना जरूरी होगा।
नीलामी के लिए WPL टीम का पर्स और बेस प्राइस
विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में भाग लेने के लिए एक टीम के पास अधिकतम 12 करोड़ रुपये होंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के पास अपना बेस प्राइस 30 लाख या 40 लाख या 50 लाख रुपये चुनने का विकल्प था। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये था।
नीलामी में किस देश के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे
कुल 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिनमें से 246 भारत के हैं। 163 खिलाड़ी विदेशी हैं। इनमें आठ एसोसिएट देश के भी खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया से 28, इंग्लैंड से 27, वेस्टइंडीज से 23, न्यूजीलैंड से 19, दक्षिण अफ्रीका से 17, श्रीलंका से 15, जिम्बाब्वे से 11, बांग्लादेश से नौ, आयरलैंड से छह खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, हान्ग कॉन्ग, नीदरलैंड और थाईलैंड से एक-एक प्लेयर हैं।
50 लाख के टॉप बेस प्राइस में शामिल खिलाड़ी
50 लाख के टॉप बेस प्राइस में भारत के 10 समेत कुल 24 खिलाड़ी हैं। भारतीयों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष, स्नेह राणा और मेघना सिंह का नाम इस बेस प्राइस में शामिल हैं। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन शामिल हैं। इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टोन, नेट स्कीवर, डेनियल याट और कैथरीन स्कीवर हैं। न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन, दक्षिण अफ्रीका के सिनालो जाफ्ता, वेस्टइंडीज से डियांड्रा डॉटिन और जिम्बाब्वे से लॉरिन फिरी टॉप बेस प्राइस में हैं।
40 लाख के टॉप बेस प्राइस में शामिल खिलाड़ी
डब्ल्यूपीएल (WPL) में 50 लाख के बाद 40 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों का नंबर आता है। इस लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ी हैं। इनमें आठ भारतीय हैं।
इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
पहले सेट में डिवाइन, एक्लेस्टोन, गार्डनर, हरमनप्रीत, मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेणुका, मेघना, हेले मैथ्यूज और पेरी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली सकती है। इनके अलावा 40 लाख रुपये के बेस प्राइस में शामिल मैथ्यूज पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी। लैनिंग, हीली, दीप्ति और कैप पर कुछ देर बाद बोली लगेगी। ऐसे में टीमें इन खिलाड़ियों के लिए भी पैसे बचाकर रखना चाहेंगी।
यह भी पढ़े: WPL में यूपी वॉरियर्स के नाम से पहचानी जायेगी लखनऊ फ्रेंचाइजी, जानिए पूरे कोचिंग स्टाफ के बारे में