इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने आईपीएल 2023 खेलने की इच्छा व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि वह कोच्चि में दिसंबर में होने वाली मिनी नीलामी में अपना नाम देने पर विचार कर रहे हैं। बता दे, जो रुट इंग्लैंड की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम का हिस्सा नहीं थे। रुट ने आईपीएल खेलने को लेकर कहा कि यदि मुझे इस बार खेलने का अवसर मिलता है तो यह मेरे लिए बेहद शानदार रहेगा।
रूट ने dailymail.co.uk से बातचीत में कहा, मैं निश्चित रूप से आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट में जाने की उम्मीद कर रहा हूं. अगर मुझे यह मौका मिलता है तो यह मेरे लिए शानदार अवसर होगा। रुट ने आगे कहा कि ‘मुझे हमेशा से टी20 प्रारूप से अलग रखा गया। मुझे लगने लगा था कि मैं इस प्रारूप से पूरी तरह से हट गया हूं, क्योंकि मैंने इसे अधिक नहीं खेला था। अगले दो सालों में मैं यह देखूंगा कि मैं इस फॉर्मेट में अपने खेल को कितनी ऊंचाई तक ले जा सकता हूं।”
2018 में अनसोल्ड रहे थे जो रुट
दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने 2018 के आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था। लेकिन उन्हें अपने साथ जोड़ने में किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई। इस तरह जो रुट 2018 के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। अब देखना होगा कि रुट आईपीएल 2023 में खेलते दिखाई देते हैं या नहीं। उम्मीद है कि अगर वह इस साल अपना नाम ऑक्शन के लिए डालते हैं तो उन्हें खरीददार जरूर मिल जाएगा।
यह भी पढ़े: