BCCI Chief Selector Ajit Agarkar: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चनयकर्ता चयनित हुए है। वह लंबे समय से खाली पड़े चेतन शर्मा के पद को संभालेंगे। याद दिला दे चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद अपना पद छोड़ दिया था। अब यह जिम्मेदारी अजीत अगरकर के कंधो पर आ गई हैं। इससे पहले अगरकर आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे, जहां से वह अब अपना त्याग पत्र दे चुके है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 जून को एक विज्ञापन जारी किया था। जिसमें मुख्य चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें अजीत अगरकर ने भी आवेदन किया था। जिसके बाद से उन्हें इस पद के लिए प्रबल दावेदार माना जाने लगा था। अब जब अजीत चयन समिति में आ चुके है तो वेस्ट जोन से दो सदस्य हो चुके हैं। अजीत से पहले वेस्ट जोन से आने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिनेता सलील अंकोला भी समिति में है।
अजीत अगरकर अभी पारिवारिक अवकाश के चलते विदेश में हैं। ऐसे में उन्होंने इस पद के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम से दिया था। जिसके बाद उनके नाम पर अंतिम मुहर सुश्री सुलक्षणा नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा और श्री जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने लगाई हैं।
अजीत अगरकर का क्रिकेट करियर
4 दिसंबर 1977 को मुंबई के महाराष्ट्र में जन्मे अजीत अगरकर 5 फीट 7 इंच लंबे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 26 टेस्ट और 191 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम टेस्ट में बल्ले से 571 रन और गेंद से 58 विकेट निकले। वही वनडे में उनके बल्ले से 1269 रन और गेंद से 288 विकेट निकले। टेस्ट में उनके नाम एक शतक (109*) और वनडे में तीन अर्धशतक दर्ज हैं। वही गेंदबाजी में उनका टेस्ट में बेस्ट 41 पर 6 और वनडे में 42 पर 6 विकेट रहा हैं।
विश्वकप विजेता टीम के थे सदस्य
ऑलराउंडर अजीत अगरकर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का अवसर नहीं मिला था। अगरकर का टी-20 इंटरनेशनल करियर महज 4 मैचों का रहा, जिसमें उनके बल्ले से 15 रन बने और गेंद से सिर्फ 3 विकेट।
अटूट हैं अगरकर का यह रिकॉर्ड
भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर के नाम अभी भी वनडे में भारत के लिए सबसे तेज अर्शधतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यह अर्धशतक उन्होंने 21 गेंद में लगाया था। उनकी यह पारी साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ थी। अगरकर ने अपने करियर के दौरान 23 वनडे मैच में 50 विकेट हासिल किए थे। उनकी यह उपलब्धि लगभग एक दशक तक सबसे कम मैचों में हासिल करने वाले गेंदबाज बने रहने की कायम रही थी।
रिटायमेंट के बाद अगरकर का करियर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अजीत अगरकर सीनियर मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता बने। उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारी भी निभाई। क्रिकेट सलाहकार समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर के नाम की सिफारिश की थी और अब वह फाइनली बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए चुन लिए गए है।
पुरुष चयन समिति: अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ।
यह भी पढ़े:
आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप शेड्यूल। ICC ODI World Cup 2023 Schedule
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे स्क्वाड का हुआ एलान, जायसवाल की यशस्वी एंट्री