हम आपके लिए Best Dosti ke upar Shayari in Hindi लाये हैं। हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा इंसान होता जो की हमारे लिए बहुत ही खास होता। उसे हम Dost या Best friend कहते हैं। दोस्तों हम आपके लिए लड़की दोस्ती शायरी/Dosti Shayari (dost ke liye shayari) जिसे आप अपने Friends को whatsapp पर share कर सकते है।
यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है,
यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
अरे सच्ची यारी तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू का कण भी पहचान लेती है..!!
जब दोस्तों की दोस्ती हो तो रोने में भी शान लगती है,
दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है,
दुनिया में बात तो दोस्ती की है ए मेरे दोस्त,
वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है..!!
कुछ लोग कहते है,
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है,
दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये..!!
अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना..!!
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही..!!