हंसी के ठहाके: हिंदी जोक्स: मजेदार चुकटकुले: हंसी-ठिठोली। तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
यमराज : मैं तेरी जान लेने आया हूँ
आदमी : ले जाइये
.
.
.
.
पड़ोस में ही तीन घर छोड़ कर रहती है।
काम करना हो तो ऐसे करो
की लोग कहें
.
.
.
.
तू रहने दे में खुद कर लूंगा।
कॉलेज की लड़कियां चढ़ने से बस भर गयी
पप्पू नीचे रह गया …..
.
.
.
.
कंडक्टर बोला नो मोर…..नो मोर ….
पप्पू बोला :साले मोरनी मोरनी चढ़ा ली
और हमारी बारी नो मोर….
लड़कों से निवेदन है
मेहरबानी करके लम्बे बाल ना रखे
.
.
.
.
.
क्योंकि अभी अभी हमारा दोस्त
एक एक्टिवा के पीछे 10-12 किलोमीटर घूम कर आया है।
लोग पहले जवैलरी छुपाते थे
फिर सैलरी छुपाने लगे
.
.
.
.
.
.
अब गैलरी छुपाते हैं
टीचर : MATHS की फुल फॉर्म बताओ
.
.
.
.
.
.
पप्पू : मेरी आत्मा तुम्हें हमेशा सताएगी
टीचर आज तक बेहोश है…….
टीचर : जो बेबकूफ है खड़ा हो जाए
पप्पू : अकेला खड़ा हो गया
टीचर : तुम बेबकूफ हो
पप्पू : नहीं
टीचर : तो खड़े क्यों हुए
.
.
.
.
पप्पू : आप अकेली खड़ी थी मुझे अच्छा नहीं लगा
पत्नी : ये बन्दूक लेकर दरवाजे पर क्यों खड़े हो
पति : शेर का शिकार करने जा रहा हूँ
पत्नी : तो फिर जाते क्यों नहीं
.
.
.
.
पति : बाहर कुत्ता खड़ा है।
चविंगम खाते हुए पेट भी सोचता होगा
साला यह क्या खा रहा है
.
.
.
.
जो नीचे ही नहीं आ रहा।
मोबाइल की इस कदर आदत हो गयी है
की ठीक कराने के लिए
मैकेनिक के पास दिया जाए तो
ऐसा लगता है कि
.
.
.
.
रिश्तेदार ICU में भर्ती है।
भारतीय पत्नी अपने पति को
सब कुछ मानती है
.
.
.
.
.
सिर्फ उसका कहना ही नहीं मानती।
सतयुग और कलयुग में अंतर
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे
और कलयुग में गुस्सा होने पर
ब्लॉक कर देते हैं
.
.
.
डिजिटल श्राप
यह भी पढ़े: Hindi Jokes: Funny Jokes: Laughter: … लड़की बोली पापा से, ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है!