महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज तारा नॉरिस (Tara Norris) चर्चाओं में आ गई हैं। उन्हें रविवार (5 मार्च) को खेले गए पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेइंग XI में खेलने का अवसर मिला। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था, जिसका नेतृत्व स्मृति मंधना कर रही हैं। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांच विदेशी प्लेयर्स के साथ मैदान पर खेलने उतरी तो फैंस हैरान रह गए। दरअसल, आईपीएल में एक टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। लेकिन डब्ल्यूपीएल में इस नियम को बदला गया और पांच विदेशी खिलाड़ी खिलाने की परमिशन दी गई। इन पांच विदेशी खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी एसोसिएट देश की होना आवश्यक हैं। ऐसे में अमेरिका की तारा नॉरिस को खेलने का अवसर मिल गया।
तारा नॉरिस ने पांच विकेट चटका दिलाई जीत
महिला प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की। उसकी जीत की हीरो रही अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस। तारा ने आरसीबी के खिलाफ अपने और टीम के पहले डब्ल्यूपीएल मैच में अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंके और 7.25 की इकॉनमी रेट से 29 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने खाते में दर्ज किये। उनके इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से बैंगलोर की टीम को 60 रन के अंतर से हरा दिया।
24 वर्षीय तारा अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। अमेरिका को आईसीसी का एसोसिएट देश माना जाता है। एसोसिएट देश उन्हें कहते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। दिल्ली की टीम ने पहले मैच में कप्तान मेग लेनिंग, मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी और जेस जॉनसन को विदेशी खिलाड़ी के रूप में खिलाया। वहीं, तारा नॉरिस पांचवीं विदेश खिलाड़ी और एसोसिएट खिलाड़ी के रूप में इस मैच में मैदान पर खेलने उतरी और चारों तरफ छा गई।
पहले ही WPL मैच में लिए पांच विकेट
तारा नॉरिस को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने अपनी गेंदों पर बैंगलोर की एलिस पेरी, दिशा कसत, ऋचा घोष, हीदर नाइट और कनिका अहूजा को आउट किया।
कौन हैं तारा नॉरिस?
(Who is Tara Norris?)
बाएं हाथ से मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करने वाली तारा नॉरिस स्विंग करने में माहिर हैं। उन्होंने 2020 में राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में साउदर्न वाइपर के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस दौरान उन्होने 17.91 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे। महिला प्रीमियर लीग (WPL) में उन्हें 10 लाख रुपये की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा। 24 साल की तारा ने पहले ही मैच में दिल्ली के लिए कमाल कर दिया है।
तारा नॉरिस का इंटरनेशनल करियर
(International career of Tara Norris)
तारा संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल खेल सकी हैं। उन्होंने अपना डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मैच ब्राजील के खिलाफ 18 अक्टूबर 2021 को खेला था। इसी के साथ वह अमेरिका के लिए टी-20 कैप पहनने वाली 19वीं इंटरनेशनल प्लेयर बनी। उनका अंतिम टी-20 25 अक्टूबर 2021 को अर्जेंटीना के खिलाफ था। इसके बाद से लेकर अभी तक उन्हें इंटरनेशनल खेलने का अवसर नहीं मिला है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े:
WPL 2023: चाचा, पापा और पति भी हैं क्रिकेटर, दिलचस्प हैं यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली का सफर