महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पांचवे मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है। दिल्ली की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट में दिल्ली की लगातार दूसरी जीत और यूपी वॉरियर्स की पहली हार हैं। मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया और दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यूपी का यह फैसला गलत साबित हुआ और दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद शानदार जीत हासिल की।
मैच का पूरा हाल
दिल्ली ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये। जिसमें मेग लेनिंग के सर्वाधिक 77 रन और जेस जॉनसन के 42 रन अहम रहे। इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज 34 रन, एलिसा केप्सी 21 रन, शेफाली वर्मा 17 रन और मारिजाने कैप के 16 रन रहे। वही यूपी वॉरियर्स के लिए शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहिला मैकग्राथ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
212 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स के लिए सर्वाधिक 90* रन ताहिला मैकग्राथ ने बनाये। इसके अलावा एलिसा हेली 24 रन, देविका वैध 23 रन, दीप्ति शर्मा 12 रन, सिमरन शेख 6* रन, किरण नवगीरे 2 रन और श्वेता सहरावत ने 1 रन बनाया। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेस जॉनसन ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किये। उनके साथ मारिजैन कप्प और शिखा पांडे ने भी एक-एक शिकार किया।
शतक से चूकी ताहिला मैकग्राथ
(Tahlia McGrath misses out on a century)
27 वर्षीय ताहिला मैकग्राथ ने महिला प्रीमियर लीग की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए शानदार नाबाद 90 रन बनाये। साथ ही गेंदबाजी के दौरान दिल्ली की एक बल्लेबाज का शिकार भी किया। ताहिला ने अपनी 90 रनों की पारी में 50 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.00 का रहा। वही गेंदबाजी में उन्होने 3 ओवर गेंदबाजी की और 12.33 की इकॉनमी रेट से 37 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। यह डब्ल्यूपीएल का आठवां अर्धशतक रहा।
मेग लेनिंग के जबरदस्त 70 रन
(Meg Lanning’s tremendous 70 runs)
दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर और कप्तान मेग लेनिंग ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में मैच का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (70) खड़ा किया। उन्होंने 42 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 166.67 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाये। वह राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर बोल्ड हुई। यह डब्ल्यूपीएल इतिहास का सातवां अर्धशतक रहा। लेनिंग ने 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
जेस जोनासेन का ऑलराउंड प्रदर्शन
(Jess Jonassen all-round performance)
दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंडर जेस जोनासेन ने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वह अपनी टीम की लिए पारी के अंत तक नाबाद रही। उन्होने 20 गेंदों की पारी में 3 चौके और 3 छक्कों और 210.00 की स्ट्राइक रेट से कुल 42* रन ठोके। इसके बाद जेस ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10.75 की इकॉनमी रेट से 43 रन खर्च कर 3 विकेट निकाले।
यह भी पढ़े:
WPL 2023: आरसीबी के लिए 20 साल की श्रेयंका पाटिल ने किया डेब्यू, पढ़िये उनके बारे में पूरी जानकारी