महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है। यह बैंगलोर की लगातार पांचवी हार है। इस टूर्नामेंट में बंगलौर की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दिल्ली ने दो गेंद शेष रहते हुए 19.4 ओवर में चार विकेट गंवा जीत हासिल कर ली। आरसीबी की लगातार पांचवी हार और दिल्ली की यह पांच मैचों में से चौथी जीत है। बैंगलोर तालिका में अंत में और दिल्ली दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
मैच का पूरा हाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन का लक्ष्य रखा था। जिसमें एलिस पेरी ने सर्वाधिक 52 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सोफी डिवाइन 19 गेंदों पर 21 रन, कप्तान स्मृति मंधना 15 गेंदों पर 8 रन और श्रेयांका पाटिल ने 4 रन बनाये। वहीं, दिल्ली की गेंदबाजों में सर्वाधिक शिखा पांडे ने 3 विकेट और एक विकेट तारा नॉरिस को मिला।
152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए रन एलिस कैप्सी (24 गेंद 38 रन), जेमिमा रॉड्रिग्स (28 गेंद 32 रन), मारिजाने कैप (32 गेंद 32 रन) और जेस जोनासन ने 15 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये। वही टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही शेफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गई। आरसीबी की तरफ से शोभना आशा ने सर्वाधिक 2 विकेट और मेघना स्कॉट, प्रीती बोस को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
एलिस पेरी के 52 गेंदों पर 67 रन
(Ellyse Perry’s 67 off 52 balls)
मैच भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया हो। लेकिन मैच की स्टार आरसीबी की प्लेयर एलिस पेरी रही। जिन्होंने 52 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.85 का रहा। मैच में एलिस पेरी ने पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 7 की इकॉनमी रेट से 28 रन खर्च किये। हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हो सका।
यह भी पढ़े:
WPL 2023 10th Match UPW vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया